जान लेना मेरा नशा है 

जान लेना मेरी ज़रूरत है 
जान लेना मेरी आदत है 
जान लेना मेरा मज़ा है

तूफ़ानी अंदाज़ मे शुरू हुए मलंग के ट्रेलर में सब एक-दूसरे की जान के प्यासे बने हैं. ट्रेलर में कहानी क्या है ये तो पता नहीं चल पाया, लेकिन इतना पता चला है कि जान लेने में सबको मज़ा आता है. ट्रेलर में दिशा पाटनी बोलती नज़र आती हैं हम सबको लाइफ़ में फ़्रीडम चाहिए. कोई रोकने वाला न हो…कोई टोकने वाला न हो.

indiatvnews

फ़िल्म को मोहित सूरी ने निर्देशित किया है. इसमें अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में हैं. अनिल कपूर इसमें एक पुलिसवाले के किरदार में हैं, लेकिन इनका ये किरदार इनकी अबतक की फ़िल्मों से बिलकुल अलग है.

indianexpress

फ़िल्म में सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा. फ़िल्म 7 फरवरी को रिलीज़ होगी. तब तक आप इसके ट्रेलर से काम चलाइये:   

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.