AI Images Of Mahabharata Characters: AI तस्वीरों से अब तो कोई भी अनजान नहीं होगा. इस टूल की मदद से अलग-अलग साइट्स पर आर्टिस्ट अपनी कलाकारी का नमूना दिखा रहे हैं. कोई रामायण के कैरेक्टर को AI तस्वीरों में दिखा रहा है तो कोई हमारे दिग्गज राजनीतिज्ञ को. मगर इस समय इसका ट्रेंड ज़ोरों-शोरों पर है क्योंकि इसमें बदलने के बाद वास्तविक तस्वीरें ऐसा रूप ले लेती हैं जिनसे नज़रें हटाना असंभव है. हाल ही में, AI tool Midjourney का इस्तेमाल करके महाभारत के चरित्रों को AI तस्वीरों में बदला.
ये रहीं वो महाभारत के किरदारों की मनमोहक AI तस्वीरें (AI Images Of Mahabharata Characters)
ये भी पढ़ें: MS Dhoni क्रिकेटर ना होते तो क्या होते, इन 10 AI Photos में देखिए उनके अलग-अलग रूप
1. द्रौपदी (Draupadi)
2. अर्जुन (Arjuna)
3. भीम (Bhima)
4. भीष्म पितामह (Bhishma Pitamah)
5. अश्वत्थामा (Ashwatthama)
6. कर्ण (Karna)
7. युधीष्ठर (Yudhishthira)
8. दुर्योधन (Duryodhan)
9. धृतराष्ट्र (Dhritarashtra)
10. एकलव्य (Ekalavya)
11. सुभद्रा (Subhadra)
12. चित्रांगदा (Chitrangada)
13. उलुपि (Ulupi)
14. सहदेव (Sahadeva)
15. नकुल (Nakula)
16. जरासंध (Jarasandha)
17. बलराम (Balarama)
18. गंगा (Ganga)
19. शकुनि (Shakuni)
20. कुंती (Kunti)
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की ख़्वाहिश थी वो फ़िल्मों में अलग-अलग रोल निभाए, AI आर्टिस्ट ने उसे पूरा कर दिया
आपको बता दें, इन AI Images को Reddit user u/harshcasper ने शेयर किया अपनी जानी-मानी कम्यूनिटी r/IndiaSpeaks पर.
इस कलाकारी को आप कितने नम्बर देंगे?