कुछ साल पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कैंसर को मात देकर अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत की है. गंभीर बीमारी से जंग जीतने वाली मनीषा अपनी कहानी से सबको को प्रेरित भी कर रही हैं. अपनी ज़िंदगी के इस कठिन दौर को वो अकसर सोशल मीडिया पर भी बयां करती रहती हैं. इन दिनों उनकी एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर की जा रही है. 

अभिनेत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कोलाज पोस्ट किया है. पहली तस्वीर में वो हॉस्पिटल के बेड पर दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में बर्फ़ से ढके पहाड़ों पर उनका बिंदास रूप देखा जा सकता है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस दूसरे मौके के लिये मैं ज़िंदगी की हमेशा शुक्रगुज़ार रहूंगी. शुभ प्रभात दोस्तों… ये लाइफ़ शानदार है. ये मौक़ा है मस्त रहने और स्वस्थ जीने का.’ 

youtube

मनीषा की ये तस्वीर मौत और ज़िंदगी के बीच के सफ़र को बयां कर रही है. इसके साथ ये भी बता रही है कि ज़िंदगी हर किसी को जीने का दूसरा मौक़ा नहीं देती, इसलिये ज़िंदगी आपको जो भी दे, उसे खुलकर और हंस कर जियें. कैंसर की वजह से मनीषा ने मौत को करीब से देखा और उसे मात भी दी. 

2018 में उन्होंने ‘संजू’ फ़िल्म से फ़िल्मों में वापसी की और अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.