कुछ साल पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कैंसर को मात देकर अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत की है. गंभीर बीमारी से जंग जीतने वाली मनीषा अपनी कहानी से सबको को प्रेरित भी कर रही हैं. अपनी ज़िंदगी के इस कठिन दौर को वो अकसर सोशल मीडिया पर भी बयां करती रहती हैं. इन दिनों उनकी एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर की जा रही है.
Forever greatful for second chance to life 🙏🏻🙏🏻🙏🏻gm friends.. this is an amazing life and a chance to live a happy& healthy one 💖💖💖 pic.twitter.com/LzCL25mWVc
— Manisha Koirala (@mkoirala) December 1, 2019
अभिनेत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कोलाज पोस्ट किया है. पहली तस्वीर में वो हॉस्पिटल के बेड पर दिखाई दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में बर्फ़ से ढके पहाड़ों पर उनका बिंदास रूप देखा जा सकता है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस दूसरे मौके के लिये मैं ज़िंदगी की हमेशा शुक्रगुज़ार रहूंगी. शुभ प्रभात दोस्तों… ये लाइफ़ शानदार है. ये मौक़ा है मस्त रहने और स्वस्थ जीने का.’
मनीषा की ये तस्वीर मौत और ज़िंदगी के बीच के सफ़र को बयां कर रही है. इसके साथ ये भी बता रही है कि ज़िंदगी हर किसी को जीने का दूसरा मौक़ा नहीं देती, इसलिये ज़िंदगी आपको जो भी दे, उसे खुलकर और हंस कर जियें. कैंसर की वजह से मनीषा ने मौत को करीब से देखा और उसे मात भी दी.
2018 में उन्होंने ‘संजू’ फ़िल्म से फ़िल्मों में वापसी की और अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.