बॉलीवुड के सबसे ख़ास, मंझे हुए व प्रतिभावान अभिनेताओं में मनोज बाजपेयी की गिनती होती है. उन्होंने सत्या, राजनीति, गैंग्स ऑफ़ वासेपुर-1 जैसी तमाम शानदर फ़िल्में दर्शकों को दी हैं. वहीं, फ़िल्मों में उनके द्वारा निभाए गए कुछ किरदारों के नाम भी काफ़ी फ़ेमस हुए, जैसे भीखू म्हात्रे (सत्या) और सरदार ख़ान (गैंग्स ऑफ़ वासेपुर-1). एक्टर मनोज बाजपेयी की सबसे ख़ास बात ये है कि वो काफ़ी साधारण व्यक्तित्व के हैं और काफ़ी डाउन टू अर्थ हैं यानी ज़मीन से जुड़े इंसान. 

चूंकी वो एक पॉपुलर एक्टर हैं, तो उनसे जुड़ी कई बातें आपको पता होंगी, लेकिन आपको शायद ये नहीं मालूम होगा कि मनोज बाजपेयी कभी अपना नाम बदलवाना चाहते थे. आइये, जानते हैं क्या है नाम बदलवाने की पूरी कहानी. 

आइये, अब विस्तार से जानते हैं क्यों Manoj Bajpayee अपना नाम बदलना चाहते थे. 

rediff

मनोज बाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल 1969 को बिहार के नरकटियागंज के एक छोटे से गांव में हुआ था. उनके पिता एक किसान थे और माता गृहणी. मनोज बचपन से ही एक एक्टर बनना चाहते थे. यही वजह थी कि वो 17 साल की उम्र में बिहार से निकलकर दिल्ली आ गए थे. वहीं, उन्होंने कई विफ़लताओं के बाद ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ में दाख़िला लिया. क़ॉलेज में पढ़ने के साथ-साथ वो थियेटर भी करने लगे थे. 

वहीं, 1994 में आई फ़िल्म ‘द्रोहकाल’ से उन्होंने अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया. इस फ़िल्म में उनका केवल एक मिनट का ही रोल था. वहीं, 1994 में ही आई ‘बैंडिट क्वीन’ फ़िल्म में उन्होंने एक डकैत की भूमिका निभाई. हालांकि, ये रोल भी काफ़ी छोटा ही था.  

मिला बड़ा मौक़ा

bollywoodhungama

छोटे-छोटे रोल के बाद 1998 में राम गोपाल वर्मा की फ़िल्म ‘सत्या’ में Manoj Bajpayee को एक बड़ा रोल मिला और ये फ़िल्म उनके आगे के करियर के लिए महत्वपूर्ण बनी. इस फ़िल्म में मनोज बाजपेयी ने एक गैंसस्टर का रोल निभाया था, जिसका नाम था ‘भीखू म्हात्रे’. इस फ़िल्म में उनकी ज़बरदस्त एक्टिंग के लोग कायल हो गए थे. वहीं, इस फ़िल्म का ‘भीखू म्हात्रे’ किरदार भी फ़ेमस हुआ. 

इस फ़िल्म के लिए उन्हें अवार्ड (बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ और बेस्ट एक्टर के लिए ‘फ़िल्मफ़ेयर क्रिटिक्स अवार्ड’) से भी सम्मानित किया गया था. मनोज बाजपेयी ने हिन्दी फ़िल्मों के अलावा, तमिल और तेलुगु फ़िल्म में भी काम किया है. 
 वहीं, तमाम बॉलीवुड फ़िल्मों के अलावा, वो आजकल ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर आने वाली वेब सीरीज़ में भी नज़र आते हैं. अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई ‘फ़ैमिली मैन’ दर्शकों द्वारा काफ़ी पसंद की गई. 

अपने नाम से नाख़ुश थे मनोज बाजपेयी 

indiatimes

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) से जुड़ी तमाम जानकारी के बाद अब आपको बताते हैं कि क्यों एक्टर मनोज बाजपेयी अपना नाम बदलवाना चाहते थे. बात ये है कि उनकी बायोग्राफ़ी “कुछ पाने की ज़िद” में पत्रकार पीयूष पांडे ने उनकी ज़िंदगी के कई बड़े राज़ उजागर किए हैं, जिसमें से एक ये है कि वो अपने नाम से काफ़ी समय तक नाख़ुश थे और नाम बदलवाना चाहते थे. 

क्या थी नाम से नाख़ुश होने की वजह?  

indiatoday

नाम बदलवाने की बात पर कभी मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कहा था कि, “बिहार में मनोज नाम काफ़ी आम है, जैसे मनोज भुजियावाला, मनोज टायरवाला मनोज मीटवाला और न जाने और क्या-क्या. मैंने सोच लिया था कि नाम बदल लूंगा और रख लूंगा ‘समर’. लेकिन, नाम बदलवाने की बात पर कई लोगों ने कहा कि इसमें काफ़ी क़ानूनी प्रक्रिया है, जैसे इसके लिए हलफ़नामा बनवाना पड़ेगा और भी कई चीज़ें करनी होंगी”. 

मनोज बाजपेयी ने आगे बताया कि, “मेरे पास उस दौरान उतने पैसे भी नहीं थे और इसलिए ये काम स्थगित कर दिया. सोचा, जब पैसे होंगे, नाम बदलवालूंगा. वहीं, जब ‘बैंडिट क्वीन’ से पैसा मिला, तो सोचा अब नाम बदलवा लेता हूं, लेकिन मेरे भाई ने कहा कि आप भी क़माल करते हैं, आपकी पहली फ़िल्म देखेंगे लोग मनोज बाजपेयी के नाम से और दूसरी किसी और नाम से”. 
इसके बाद मनोज बाजपेयी ने नाम बदलवाने की कभी नहीं सोची, लेकिन उन्होंने अपना ‘समर’ नाम फ़िल्म ‘शूल’ में इस्तेमाल किया. शूल में उनका नाम था समर प्रताप सिंह. वैसे बता दें कि मनोज बाजपेयी का नाम एक्टर मनोज कुमार के नाम पर रखा गया था.