कुछ लोग कितने ही कामयाब क्यों न हो जाएं, अपनी ज़मीनी हकीक़त कभी नहीं भूलते. इन्हीं में से एक हैं अभिनेता मनोज बाजपेयी. मनोज बाजपेयी जितने बेहतरीन अभिनेता हैं, उतने ही साधारण इंसान भी हैं. इतने साधारण कि एक साधारण इंसान की तरह ही शहर की चकाचौंध में उन्हें अपने घर की याद आती है.
हाल ही में मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके गांव की तस्वीर शेयर की. तस्वीर पोस्ट करते हुए वो लिखते हैं कि ‘बिहार के बेलवा में घर है. बाबूजी ने इसकी मरम्मत कराई है और अब ये चमक रहा है. मैं खु़द को भाग्यशाली मानता हूं कि दुनिया के इस हिस्से में पैदा हुआ.’
this is where i am .in my village .view from our house.#belwa #bihar pic.twitter.com/X7AVwwD0Qj
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) February 26, 2017
आगे वो लिखते हैं कि ‘यहां से 4 किमी की दूरी पर एक नदी, एक नहर, एक टाइगर रिज़र्व, एक रेलवे लाइन और कई किलोमीटर तक खाली मैदान है. ये सर्दियों में अत्याधिक ठंडा और गर्मियों में बहुत गर्म रहता है. गांव का दिन, क्या गांव की दोपहर, क्या गांव की रात, क्या गांव की बात ही क्या! मैं अपने गांव को मिस कर रहा हूं.’

मनोज बाजपेयी का ये पोस्ट बताता है कि ग्लैमर की चमक आज भी उनके गांव की चमक को कम नहीं कर पाई है.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.