फ़ैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता और नीना गुप्ता स्टारर सीरीज़ ‘मसाबा मसाबा’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ‘मसाबा मसाबा’ नेटफ़िलिक्स की ओरिजनल सीरीज़ है, जो 28 अगस्त को रिलीज़ होगी. 

canindia

‘मसाबा मसाबा’ अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी और फ़ैशन ड़िजाइनर मसाबा गुप्ता की ज़िंदगी पर आधारित है. कुल मिलाकर सीरीज़ को हंसी, दर्द, संघर्ष और प्रेरणा का मिश्रण कह सकते हैं. सीरीज़ का निर्देशन सोनम नायर ने किया है, जिसमें नील भूपलम, रिताशा और सम भी हैं. 

expressomagazine

ट्रेलर में कियारा अडवाणी और नीना गुप्ता की झलक भी दिखी. ये मसाबा की डेब्यू सीरीज है. ट्रेलर देख कर आप मसाबा की एक्टिंग को इग्नोर नहीं कर पाएंगे. 

अब ट्रेलर देखिये:

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.