अगर आप इंस्टाग्राम पर घुमक्कड़ी करने के शौक़ीन हैं, तो ये लड़की आपको किसी न किसी मोड़ पर ज़रूर मिली होगी. एकदम प्रचंड मूड में किसी न किसी को गरियाते. अपने खूंख़ार अंदाज़ और देसी ह्यूमर के दम पर इन्होनें लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. मिथिका द्विवेदी (Meethika Dwivedi) के वीडियोज़ इतने जबराट होते हैं कि बड़े-बड़े सेलेब्स भी अब इनके फ़ैन बन चुके हैं. 

ऐसे में फ़ैन्स उनके बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी बटोरने को परेशान घूम रहे. तो हम कह रहे डोन्ट टेक फ़ालतू का टेंशन. ScoopWhoop हिंदी है न. तो बस अपन एकदम फ़ुर्सत में मिथिका संग बतियाए हैं और आपके लिए इस देसी सोशल मीडिया स्टार की फुल जानकारी जुटाए हैं. तो बस चौकड़ी बांधकर बैठिए और पढ़िए मिथिका की चटपटी बातें-

thedailyguardian

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं ‘मैं कल की चिंता नहीं करता उतनी सेविंग है मेरे पास’ फ़ेम कॉमेडियन रवि गुप्ता

नवाबी शहर की बवाली लड़की हैं मिथिका द्विवेदी (Meethika Dwivedi)

महज़ 17 साल की मिथिका की बोली के आगे AK47 की गोली भी टिक नहीं सकती. अपने इंस्टा पेज the_sound_blaze पर वो एकदम धाएं-धाएं फ़ायर होती नज़र आती हैं. रहने वाली लखनऊ की हैं, मगर लहज़ा पूरे उत्तर प्रदेश का समेटे हैं. अंग्रेज़ी मीडियम वाले इन्हें सोशल मीडिया इंफ़्यूलेंसर बुलाते हैं. 

वो कॉमेडी वीडियोज़ बनाने के साथ अभी 12वीं में साइंस पढ़ने की भी कोशिश कर रही हैं. जी हां, कोशिश. ऐसा क्यों है आपको ख़ुद मिथिका बताएंगी. ‘बहुत भारी दिल से कह रहे हैं कि हमने साइंस ले रखी है. ये क़दम घरवालों ने हमसे जबरन उठवाया है. हम कहीं से आपको साइंस वाले लगते हैं?… तो पढ़ाई हम करते ही नही हैं. बायो-केमेस्ट्री पढ़कर जीवन में क्या उखाड़ लेंगे? हम ख़ाली पास होने भर का पढ़ लेते हैं, फिर एक अक्षर नहीं पढ़ते.’ 

wikipura

हालांकि, मिथिका (Meethika Dwivedi) पढ़ाई में भले ही ठीक-ठाक हों, मगर दूसरी एक्टिविटीज़ में काफ़ी आगे हैं. उन्होंने क़रीब 6 साल भारतनाट्यम सीखा है. गाने की भी उन्होंने ट्रेनिंग ली है. वो काफ़ी अच्छा गाती हैं और कई जगह परफ़ॉर्म भी कर चुकी हैं. 

परिवार से ही मिला है उन्हें ये धाकड़ अंदाज़

मिथिका (Meethika Dwivedi)  के परिवार में उनके मम्मी-पापा, भाई और चाचू हैं. पिता के.पी. द्विवेदी एक बिज़नेसमैन हैं और मां नीरजा हाउस वाइफ़. एक बड़ा भाई वैरांच्य कृतार्थी है. इसके अलावा उनके चाचू विकास द्विवेदी हैं, जो IIT के स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं. मिथिका बताती हैं कि उन्हें ये अंदाज़ घर से ही मिला है. ख़ासतौर से अपने चाचू से.

उन्होंने कहा, ‘मेरे चाचू अजीबो-ग़रीब शब्द इस्तेमाल करते हैं. मैं बचपन से ही उन जैसा बनना चाहती थी. मैं चाचू की तरह बोलने की कोशिश करती थी. परिवार में भी सब ऐसे ही बात करते हैं. फिर मेरे घर में सब लड़के ही हैं. तो मेरा भी नेचर लड़कों जैसा ही हो गया है.’

बता दें, मिथिका (Meethika Dwivedi) भले ही अपने चाचू से इंस्पायर हैं. मगर वो अपने परिवार में सबसे क़रीब मम्मी के ही हैं. मज़ेदार ये है कि सबसे ज़्यादा झगड़ा भी उनका अपनी मम्मी से ही होता है. स्कूल में भी मिथिका के दो ही बेस्ट फ़्रेंड हैं. एक काजल और दूसरी बहुत ज़्यादा ही बेस्ट फ़्रेंड पलक है.

मिथिका को आशिकों से क्यों है इतनी खुन्नस?

मिथिका अपने वीडियोज़ में आशिकी का शौक़ फ़रमाने वालों की जमकर क्लास लेती हैं. एकदम ही रेलम-पेल मचा देती हैं. फिर चाहें वो नाखून में फंसी मैल के बराबर लड़कियों का कमिटेड होना हो या लॉकडाउन खुलते ही पापी गुड़िया लड़कियों की बॉयफ़़्रेंड से मिलने की तिलमिलाहट, वो सबकी जमकर ऐसी-तैसी मचाती हैं.

मिथिका (Meethika Dwivedi) कहती हैं, ‘मैं ऑल गर्ल्स स्कूल में पढ़ती हूं, जहां लड़कियों को लड़कों के दर्शन होते नही हैं. और जिनको हो जाते हैं, वो पागल हो जाती हैं. मुझे तो कभी मौक़ा मिला नहीं, क्योंकि मेरी मम्मी मुझसे ज़ोंक की तरह चिपकी रहती हैं. मगर मेरे साथ कि लड़कियां बॉयफ़्रेंड बना-बनाकर मज़े में टहल रही हैं. फिर जब उनका ब्रेकअप होता है, तो रोना हमें सुनना पड़ता. वहीं से ये फ़्रस्टेशन आ गया है.’

प्रियंका चोपड़ा से लेकर अरबाज़ ख़ान तक हैं मिथिका के फ़ैन

मिथिका (Meethika Dwivedi) को प्रियंका चोपड़ा से लेकर अरबाज़ ख़ान, अनुष्का शर्मा, अपारशक्ति खुराना, अनुराग कश्यप जैसे दिग्ग्ज भी फॉलो करते हैं. ये फ़ेहरिस्त बहुत लंबी हैं, क्योंकि उनके इंस्टा पर 2 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोवर्स हैं. 

इतने बड़े सेलेब्स के फ़ॉलोवर्स होने पर वो कहती हैं, ‘ये भी हमको आश्चर्य होता है कि ऐसा तो हम कुछ कर भी नहीं रहे. जब प्रियंका चोपड़ा ने फ़ॉलो किया, तो मुझे लगा कि कहीं ग़लती से फ़ॉलो कर लिया क्या हमको. फिर मैंने जल्दी से उन्हें थैंक्यू लिख दिया, ताकि अगर ग़लती भी हो तो वो अब अनफ़ॉलो न कर पाएं.’

अरबाज़ ख़ान के साथ मिथिका का ख़ास लगाव है. वो उन्हें बहुत सी चीज़ों पर राय भी देते हैं. वो लखनऊ और मुंबई दोनों जगह उनसे मुलाक़ात कर चुकी हैं. उन्होंने उनके साथ फ़ोटोज़ और एक रील भी शेयर की थी. अरबाज़ लगातार मिथिका का हौसला बढ़ाते रहते हैं. 

कंटेट के साथ नहीं करती समझौता

मिथिका (Meethika Dwivedi) की इतनी फ़ॉलोइंग की एक वजह ये भी है कि वो कंटेट के साथ समझौता नहीं करतीं. जब तक उन्हें अपना वीडियो ख़ुद नहीं अच्छा लगता, तब तक वो पोस्ट नहीं करती हैं. उन्हें एक वीडियो बनाने में 3-4 घंटे लग जाते हैं. कभी महीनाभर तक भी वो कोई वीडियो नहीं डालतीं. 

हालांकि, वो अब प्रमोशनल वीडियोज़ भी बनाती हैं. ऐसे में उससे जुड़े कंटेंट पर पूछने पर मिथिका फिर से अपने देसी अंदाज़ में लौट आती हैं. ‘पैसा बहुत बड़ी चीज़ है. पैसे में कंटेंट नहीं देखते. मुझे भी रोज़ी-रोटी चलानी है. कब तक ये मोटीवेशन काम देगा. अच्छे कंटेंट के चक्कर में खाना नहीं मिलेगा. भाड़ में जाओ भइया.’

स्टैंंडअप कॉमेडी में आज़मा रहीं हाथ, Bigg Boss OTT से भी मिला ऑफ़र

मिथिका आजकल स्टैंडकप कॉमेडी भी कर रही है. उन्होंने कॉमेडियन हर्ष गुजराल के शो में 10 मिनट के लिए परफ़ॉर्म भी किया है. वो Zoom वगैरह पर भी कोशिश कर रही हैं कि हर्ष गुजराल और अनुभव सिंह बस्सी के शो में उन्हें कुछ मिनट का स्लॉट मिल जाए. हालांकि, उनका फ़ोकस रील्स पर ही है. वो उसमें ही आगे कुछ नया करना चाहती हैं. 

इसके अलावा मिथिका बताती हैं कि उन्हें Bigg Boss OTT से भी ऑफ़र आया था. मगर उनकी उम्र नहीं थी. इसलिए नहीं जा सकती थी. हालांकि, जब उनसे पूछा कि वो क्या आगे बिग बॉस में जाना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा,  ‘हम क्यों जाना चाहेंगे बिग बॉस में? हम ऐसी हरकतें दे देंगे कि अगले ही दिन निकाले जाएंगे. क्योंकि जब हमको ग़ुस्सा आता है, तो मेरे दिमाग़ के तार इधर-उधर जुड़ जाते हैं जाकर. पता चला रात में तकिया लेकर हम किसी का मुंह दबाने लगे वहां पे. मेरा कोई भरोसा नहीं, हम इत्ते पागल आदमी हैं.’

पैसों के लिए अभी भी मम्मी के आगे लोटना पड़ता है

मिथिका बहुत फ़ेमस हैं. तमाम ब्रांड्स को भी प्रमोट करती हैं. ऐसे में पैसा भी आ रहा है. मगर लोचा-लपाचा ये है कि पैसा आ तो रहा, मगर मिथिका को मिल नहीं रहा. उन्हें आज भी पॉकेटमनी के लिए मम्मी के आगे लोटना पड़ता है. ‘भई, पैसा नहीं मिलता है मुझे. एक-एक कौड़ी के लिए रोना पड़ता है मुझे. एक सामान लेना हो, तो पहले दो दिन मम्मी के आगे लोटना पड़ता है. फिर कहीं 10 गाली खाने के बाद मिलता है. पता नहीं क्या, पैसा बचाकर बुर्ज ख़लीफ़ा दिला देंगी मम्मी.’

बता दें, मिथिका ने हाल ही में PUBG: NEW STATE के लिए प्रमोशन शूट भी किया है. वहां उनकी मुलाक़ात स्टैंडअप कॉमेडियन ज़ाकिर ख़ान के साथ भी हुई है. वो लगातार आगे बढ़ रही हैं और उनका फ़ोकस एकदम क्लियर है. उन्हें एंटरटेनर ही बनना है. इसमें उनके फ़ैमिली, स्कूल प्रिंसिपल और दोस्त सभी मदद करते हैं.