पाउला नामक एक भारतीय मॉडल ने साजिद ख़ान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पाउला ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये साजिद के यौन उत्पीड़न का ख़ुलासा किया है.
पाउला ने आरोप लगाते हुए लिखा कि 17 साल की उम्र में साजिद ख़ान ने गंदी बातें करते हुए उन्हें ग़लत तरीक़े से छूने की कोशिश की. यही नहीं, साजिद ख़ान ने मॉडल से ‘हाउसफ़ुल’ में रोल के लिये न्यूड होने को भी कहा था. पाउला का ये भी कहना है कि जिस तरह से साजिद ख़ान लड़कियों का यौन शोषण करते हैं, उस हिसाब से उन्हें सलाखों के पीछे होना चाहिये.
मॉडल ने #MeToo मूवमेंट के दौरान चुप रहने का कारण बताते हुए कहा कि तब वो अपने परिवार की ख़ातिर चुप थीं. इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफ़ादर नहीं था. अब उनके पैरेंट्स साथ नहीं है, इसलिये मैं ये सब बोलने की हिम्मत रखती हूं.
मॉडल का आरोप कितना सही हैं. इस बात का ख़ुलासा जांच होने के बाद ही पता चलेगा.
News के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.