Monalisa From Different States: इसमें कोई शक नहीं कि Monalisa इटैलियन पेंटर Leonardo da Vinci द्वारा बनाई गई सबसे प्रसिद्ध पेंटिंग्स में से एक है. इसे अब तक की सबसे मूल्यवान पेंटिंग्स में भी गिना जाता है. ये पेटिंग इतनी फ़ेमस है कि ये कैनवास से निकलर टी-शर्ट व फ़ोन के कवर पर भी आ गई है.
इसके अलावा, सोशल मीडिया के दौर में मोनालिसा के चित्र का इस्तेमाल Memes बनाने में भी किया जाता है. मोनालिसा के फ़ोटो के साथ तरह-तरह क्रिएटिविटी भी सोशल मीडिया पर दिख जाती है. अब ज़रा Twitter यूज़र Pooja Sangwan को ही ले लीजिये, जिन्होंने ये सोच लिया कि अगर मोनालिसा का जन्म भारत के विभिन्न राज्यों में होता है, तो वो कैसी दिखतीं और क्या उनका नाम होता. अपनी कल्पना को उन्होंने कुछ इस अंदाज़ में सामने रखा है.
आइये, अब क्रमवार देखते हैं अगल-अलग राज्यों व शहरों की मोनालिसा (Monalisa from Different States) को.
1. अगर मोनालिसा का जन्म साउथ दिल्ली में हुआ होता, तो वो कहलाती लिसा मोसी
2. महाराष्ट्र की लिसा ताई
3. अगर बिहार में मोनालिसा का जन्म होता है, तो वो कहलाती लिसा देवी
4. राजस्थान की महारानी लिसा
6. कोलकाता की शोना लिसा
7. अगर मोनालिसा का जन्म केरल में हुआ होता, तो कहलाती लिसा मोल
8. तेलंगाना की लिसा बोम्मा
10. गुजरात की लिसा बेन
12. तमिलनाडु की लिसा मामी
ट्वीटर यूज़र्स की ये क्रिएिविटी (Monalisa from Different States) आपको कैसी लगी, हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं.