Expensive Indian Movies: इंडियन सिनेमा दिन प्रतिदिन प्रगति करता जा रहा है. यहां भी हॉलीवुड की तरह बिग बजट वाली भव्य फ़िल्में बन रही हैं. भारतीय फ़िल्ममेकर्स भी इनमें पानी की तरह पैसा बहाने से पीछे नहीं हटते. फिर चाहे बात फ़िल्म के वीएफ़एक्स की हो या फिर बड़े-बड़े स्टार के साथ बड़े सेट पर शूटिंग करने की. 



अब तो भारतीय सिने जगत में 300 करोड़ से अधिक के बजट की फ़िल्में बनना आम सा लगता है. चलिए जानते हैं सबसे महंगी भारतीय फ़िल्मों के बारे में जिनका बजट सुनकर आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी.

ये भी पढ़ें:  ये 5 ऐसी फ़िल्में जो बड़े स्क्रीन पर मुंह के बल गिरीं, लेकिन छोटी स्क्रीन पर मचा दिया धमाल 

1. पोन्नियिन सेलवन 

फ़ेमस डायरेक्टर मणिरत्नम अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम कर रे हैं. इस फ़िल्म का नाम है Ponniyin Selvan. इसमें साउथ इंडियन एक्टर विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, शोभिता धूलिपाला जैसे स्टार्स हैं. इसका बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ये फ़िल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के इसी नाम से आए उपन्यास पर आधारित है. A.R. Rahman इसके म्यूज़िक डायरेक्टर हैं.

amazon

2. 2.0 

सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की ये फ़िल्म 2010 में आई फ़िल्म Enthiran का सीक्वल थी. इसमें अक्षय कुमार एक विलेन के रोल में दिखाई दिए थे. इसका बजट 570 करोड़ रुपये था. 

indianexpress

3. आदिपुरुष 

आदिपुरुष एक 3D मूवी है, ये फ़िल्म रामायण पर आधारित है. इसमें प्रभास, सैफ़ अली ख़ान और कृति सैनन जैसे स्टार्स हैं. इसे ओम राउत बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसके VFX कमाल के होंगे, जिसके लिए विदेशी टेक्निशियन बुलाए गए हैं. इसका बजट 400 करोड़ रुपये है.

DNA

4. RRR 

‘बाहुबली’ फ़ेम डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म है ये. इसमें जूनियर एन. टी. आर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स हैं. इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फैंटेसी फ़िल्म बताया जा रहा है. इसका बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

filmik

Expensive Indian Movies 

5. साहो 

इस फ़िल्म से बाहुबली फ़ेम सुपरस्टार प्रभास ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर नज़र आई थीं. इसे सुजीत ने डायरेक्ट किया था. 2019 में रिलीज़ हुई इस एक्शन-थ्रिलर मूवी का बजट 350 करोड़ रुपये था.(Expensive Indian Movies)

6. राधे श्याम 

ये एक साई-फ़ाई रोमांटिक ड्रामा है जिसमें बाहुबली फ़ेम प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल निभाते दिखाई देंगे. इसके निर्देश राधा कृष्ण कुमार हैं. इसे तेलुगु और हिंदी भाषा में बनाया जा रहा है. 350 करोड़ रुपये इस मूवी का बजट है.

amazon

7. पृथ्वीराज 

चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म एक पीरियड ड्रामा है. इस फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर. इसमें लीड रोल अक्षय कुमार निभा रहे हैं. Yash Raj Films के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म में सोनू सूद भी अहम रोल निभाते दिखेंगे. इसका बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 

Wikipedia

8. ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान

Yash Raj Films के बैनर तले बनी एक और फ़िल्म इस लिस्ट में शामिल है. इसका नाम है ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान. इसमें आमिर ख़ान, कैटरीना कैफ़, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख जैसे कलाकार थे. इसका बजट 300 करोड़ रुपये था लेकिन ये उसे रिकवर नहीं कर पाई. इसलिए बॉलीवुड की सबसे महंगी फ़्लॉप फ़िल्मों में इसका नाम भी शुमार है.

koimoi

9. ब्रह्मास्त्र 

अयान मुखर्जी निर्देशित इस फ़िल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. इसमें भी VFX पर काफ़ी पैसा ख़र्च किया गया है. इसका बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

बहुत जल्द फ़िल्म मेकिंग में हॉलीवुड को टक्कर देगी इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री.