India’s Most Expensive Commercial Advertisement: इंडिया में हर साल सैंकड़ों टीवी एड्स बनाए जाते हैं. इनमें से कुछ याद रह जाते हैं तो कुछ भूल जाते हैं. ऐसे ही एक यादगार टीवी कमर्शियल के बारे में आज हम आपको बताएंगे.
इस विज्ञापन का बजट इतना था कि इसमें 2-3 छोटी-मोटी फ़िल्म बन जाती. ये किसी लग्ज़री आइटम या फिर ज्वेलरी आदि के लिए नहीं था. ये विज्ञापन तो एक FMCG कंपनी यानी एक फ़ूड बनाने वाली कंपनी के एक प्रोडक्ट के लिए था.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स के वो 15 विज्ञापन जिन्होंने 80s और 90s में खूब धमाल मचाया था
75 करोड़ रुपये था बजट
इसे भारत का अब तक की सबसे महंगा विज्ञापन कहा जाता है. इसे बनाने वाले भी बॉलीवुड के बड़े दिग्गज थे और इसमें बॉलीवुड के एक सुपरस्टार को कास्ट किया गया था. इंडिया की इस सबसे महंगी एड का बजट था 75 करोड़ रुपये. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस विज्ञापन की बात रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 80s और 90s के वो 15 भूले बिसरे विज्ञापन जिन्हें देखते ही उस दौर की यादें ताज़ा हो जाएंगी
नहीं, चलिए आपकी थोड़ी सी मदद और कर देते हैं. इस एड को फ़ेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने डायरेक्ट किया था. इसे यशराज फ़िल्म्स (Yash Raj Films) ने प्रोड्यूस किया था और इसमें वीएफ़एक्स का भी प्रयोग किया गया था.
ये एड थी फ़ेमस नूडल ब्रैंड Chings की. इसे 2016 में रिलीज़ किया गया था. इसमें फ़ेमस बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) नज़र आए थे. इन दो स्टार की वजह से भी इसका बजट बढ़ गया था. फिर भारत के सबसे अमीर फ़िल्म स्टूडियो में इसे फ़िल्माया गया था.
इस एड का टाइटल था Ranveer Ching Returns. मगर 5 मिनट 30 सेकंड के इस एड को My Name Is Ranveer Ching के नाम से याद किया जाता है. इसे 2 दिनों में YouTube पर 20 लाख से अधिक लोगों ने देख डाला.
एड से बढ़ गई थी सेल
इसी की बदौलत Chings Noodles की सेल में 150 प्रतिशत का इज़ाफा हो गया था. रणवीर सिंह को साथ लाना उनके लिए फ़ायदेमंद साबित हुआ. इससे चिंग्स अपने प्रतिद्वंदी नूडल्स को मार्केट में कड़ी टक्कर दे सका. आज इस नूडल्स के कई फ़्लेवर वाले विकल्प मार्केट में उपलब्ध हैं. इसकी कई चटनियां भी लोग खाकर उंगलियां चाटते रह जाते हैं.
वैसे आपको ये कमर्शियल याद है कि नहीं?