Most watched Indian web series: जब से भारत में OTT कंटेंट पॉपुलर हुआ है, तब से कई यादगार और बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज़ बन चुकी हैं. अब कई प्लेटफ़ॉर्म्स आ गए हैं, इसलिए अच्छे कंटेंट बनाने का दबाव ज़्यादा हो गया है. ख़ैर, इस कंपीटशन का भरपूर फ़ायदा दर्शकों को मिल रहा है.

thepublive

इस बीच, एक वेब सीरीज़ सबको पछाड़कर अब तक की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज़ बन गई है.

दरअसल, इस साल की शुरुआत में इंडस्ट्री ट्रैकिंग एजेंसी Ormax Media ने टॉप 10 सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली इंडियन वेब सीरीज़ की लिस्ट जारी की है. हैरतअंगेज़ रूप से इस लिस्ट में टॉप पर ना तो सेक्रेड गेम्स है और ना ही मिर्ज़ापुर और द फैमिली मैन जैसी पॉपुलर वेब सीरीज़.

जिस वेब सीरीज़ ने इन सबको पछाड़ा है, वो है शाहिद कपूर की ओटीटी डेब्यू वाली की ‘फ़र्ज़ी’, जिसे राज एंड डीके ने बनाया था. लिस्ट के मुताबिक, शो को 37 मिलियन (3.7 करोड़) व्यूज़ मिले थे, जो कि अब बढ़ कर 4 करोड़ से भी ज़्यादा हो गए हैं.

zoomnews

बता दें, फ़र्ज़ी फ़ेक करेंसी पर बनी एक क्राइम थ्रिलर है. शो में शाहिद एक जालसाज़ की भूमिका में हैं और इसमें विजय सेतुपति, के के मेनन, राशि खन्ना, रेजिना कैसेंड्रा, भुवन अरोड़ा और जाकिर हुसैन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ये Amazon Prime पर रिलीज़ हुई थी.

Ormax द्वारा जारी की गई लिस्ट में फ़र्जी के बाद दूसरे नंबर पर अजय देवगन स्टारर ‘रुद्र: द एज ऑफ़ डार्कनेस’ है. इसे 35 मिलियन व्यूज मिले थे.

amazon

प्राइम वीडियो के दो बड़े शो – ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘पंचायत’ – दूसरे सीज़न को क्रमशः 32 और 29.6 मिलियन व्यूज़ मिले. डिज़्नी+हॉटस्टार का ‘क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ 29.1 मिलियन व्यूज़ के साथ टॉप पांच में शामिल हुआ.

टॉप 10 में अन्य सीरीज़ में ‘द फैमिली मैन’ सीज़न 2, ‘द नाइट मैनेजर’, ‘ताज़ा ख़बर’, ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ और ‘स्कैम 1992’ शामिल हैं.

दिलचस्प है कि अपनी अपार लोकप्रियता के बावजूद, सेक्रेड गेम्स के किसी भी सीज़न को शीर्ष 10 में जगह नहीं मिली.

ये भी पढ़ें: Diwali के दिन इन 5 सवालों का जवाब तलाशती रही दुनिया, Google CEO सुंदर पिचाई ने खोला राज़