Made In Heaven 2 Star Trinetra Haldar: पूरे 4 साल बाद Amazon Prime पर ‘मेड इन हेवन’ सीरीज़ का पार्ट 2 रिलीज़ हुआ है. पिछली बार की तरह ही इस सीरीज़ को दर्शक काफ़ी पसंद कर रहे हैं. 

Made in heaven 2

इस बार स्टारकास्ट भी नई है जिनकी तारीफ़ भी हो रही है. इन्हीं में से एक हैं सीरीज़ में मेहर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस. कौन है मेहर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस और क्यों हो रही हैं वो लोगों के बीच इतना फ़ेसम आइए जानते हैं. 

ये भी पढ़ें: Mirzapur से लेकर Panchayat तक, वो 7 Web Series जिनके अगले पार्ट का इंतज़ार 2023 में ख़त्म होगा

कौन है मेड इन हेवन 2 की मेहर चौधरी (Made In Heaven’s Meher)

Made in heaven 2 meher
The Envoy

Made In Heaven 2 में मेहर चौधरी का किरदार एक ट्रांसजेंडर ने निभाया है. ख़ास बात ये है कि वो इस सीरीज़ से पहली बार एक्टिंग करती दिखीं. मगर उन्होंने बड़े ही नेचुरल तरीके से अपने किरदार को निभाया है, जिसकी वजह से लोग और क्रिटिक्स उनकी तारीफ़ कर रहे हैं. मेहर का रोल प्ले करने वाली इस डॉक्टर का नाम है त्रिनेत्रा हालदार (Trinetra Haldar).

ये भी पढ़ें: जिम सर्भ ने ये 7 दमदार किरदार निभाकर बता दिया कि एक्टिंग के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं

करवाई है जेंडर सर्जरी

dr trinetra haldar
instagram

त्रिनेत्रा कर्नाटक की रहने वाली हैं. एक आम परिवार में जन्मी त्रिनेत्रा के पिता को पहले जब पता चला कि वो सेक्स रीअसाइनमेंट सर्जरी करना चाहती हैं तो उन्होंने पहले काफ़ी विरोध किया. मगर बाद में वो भी मान गए. इसलिए सर्जरी करवाने के बाद त्रिनेत्रा का उनके पैरेंट्स पूरा साथ दिया. 

कर्नाटक की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर

Trinetra Haldar
instagram

ट्रांसवुमन बनने की अपनी जर्नी को उन्होंने लोगों से शेयर करना भी स्टार्ट किया था. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने सारे अनुभव को बयां किया. इसलिए वो एक फ़ेमस कंटेंट क्रिएटर बन गईं. यही नहीं त्रिनेत्रा ने MBBS की पढ़ाई भी की है. वो एक ट्रेंड डॉक्टर भी हैं. बतौर डॉक्टर वो कर्नाटक में प्रैक्टिस करती हैं. वो राज्य के पहली ट्रांसजेंर डॉक्टर (Karnataka’s First Transgender Doctor) हैं.

इंटर्नशिप के दौरान मिला था रोल

Trinetra Haldar

Forbes India की 30 Under 30 की लिस्ट में भी उनका नाम आ चुका है. दिसंबर 2020 में डॉ. त्रिनेत्रा (Dr. Trinetra) एक हॉस्पिटल में इंटर्नशिप कर रही थीं, तब उन्होंने मेड इन हेवन का हिस्सा बनने का मौक़ा मिला. ऑडिशन के लिए जब उन्हें अप्रोच किया गया तो उनके पास एक्टिंग करने का कोई तजुर्बा नहीं था, फिर उन्होंने एक ट्राई करने का सोचा.

https://www.instagram.com/p/CvuWJlmpwqo/?hl=en

ऑडिशन में उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया और डायरेक्टर ज़ोया अख़्तर (Zoya Akhtar) ने शूटिंग के दौरान उनको काफ़ी सपोर्ट किया. शूटिंग के दौरान उन्होंने भी कई शॉट्स को परफ़ेक्ट बनाने में फ़िल्ममेकर्स की मदद की. 

https://www.instagram.com/p/Cv1bcvJq1qQ/?hl=en

‘मेड इन हेवन 2’ (Made In Heaven 2) से इन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा है. मेहर के किरदार से उन्होंने लोगों पर अच्छा खासा प्रभाव डाला है. अपने एक्टिंग करियर को लेकर वो काफ़ी उत्साहित हैं. वो आगे अलग-अलग प्रकार के रोल निभाना चाहती हैं.