मनोज बाजपेयी, जैकलीन फ़र्नांडिज और मोहित रैना स्टारर डिजिटल फ़िल्म ‘मिसेज़ सीरियल किलर’ का ट्रेलर आ चुका है. सीरीज़ 1 मई को नेटफ़िलिक्स पर रिलीज़ की जायेगी.
ट्रेलर के अनुसार, जैकलीन एक साइको किलर का किरदार निभा रही हैं. वहीं मनोज बाजपेयी उनके पति की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा मोहित रैना एक पुलिसवाले के रोल में दिखाई दिये.
इस फ़िल्म का निर्देशन शिरीष कुंदर ने किया है, जिसकी निर्माता उनकी पत्नी फ़राह ख़ान है. ऐसा पहली बार है जब जैकलीन किसी थ्रिलर फ़िल्म का हिस्सा हैं. उनके पागलपन को देखना दर्शकों के लिये कुछ नया होगा. इसके साथ मनोज बाजपेयी और जैकलीन की जोड़ी मिलकर क्या तूफ़ान लाती है, इसके लिये 1 मई का इंतज़ार करो.
ट्रेलर:
फ़ैमिलीमैन वाले तिवारी जी वापस आ रहे हैं!
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.