Naatu Naatu Song Making : डायरेक्टर एस एस राजामौली की फ़िल्म ‘RRR‘ के गाने ‘नाटू नाटू’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में RRR की टीम मौजूद थी. जैसे ही सेरेमनी में इस अवॉर्ड के लिए ‘नाटू नाटू’ गाने का नाम लिया गया, पूरी टीम ख़ुशी से झूम उठी और पूरी सेरेमनी में ये गाना बैकग्राउंड में गूंजने लगा.
इस गाने में राम चरण और जूनियर एनटीआर के ज़बरदस्त डांस स्टेप्स देखने को मिले हैं. हालांकि, इस गाने की सफ़लता का क्रेडिट मूवी डायरेक्टर और एक्टर्स के साथ इसके कोरियोग्राफ़र प्रेम रक्षित को भी जाता है. इस गाने के हुकस्टेप्स के लोग कायल हैं. आइए आज आपको इस गाने से जुड़ी रोचक बातें बताते हैं.
ये भी पढ़ें: राजामौली की Baahubali और RRR ही नहीं, इन 9 तेलुगु फ़िल्मों ने भी सिनेमाघरों में मचाया था तहलका
दो दिन में बनकर तैयार हो गया था ये गाना
एसएस राजामौली चाहते थे कि इस गाने के ज़रिए फ़िल्म के दोनों लीड एक्टर्स को एक साथ डांस करते हुए दिखाया जाए. उन्होंने अपना ये आइडिया फ़िल्म के संगीतकार किरावानी के साथ शेयर किया. फिर गाना लिखने के लिए किरावानी ने अपने पसंदीदा गीतकार चंद्रबोस को चुना. तीनों ने इस गाने पर 17 जनवरी 2020 से काम करना शुरू कर दिया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब चन्द्रबोस हैदराबाद में एल्यूमीनियम फ़ैक्ट्री में ‘आरआरआर‘ के दफ़्तर से जुबिली हिल्स की ओर जा रहे थे. तभी उनके दिमाग़ में गाने की हुक लाइन ‘नाटू-नाटू’ का आइडिया आया था. उन्होंने इसे ‘6-8 ताकिता, ताकिता तीसरा गति’ में बुनना शुरू किया. उन्होंने दो दिनों में गाने के तीन मुखड़े बना दिए थे. जब उन्होंने इसे किरावानी को सुनाया, तो उन्हें ये पसंद आया. इस तरह ये गाना दो दिनों में बनकर तैयार हो गया. लेकिन बदलाव और एडिटिंग के बाद इस गाने को पूरा होने में 19 महीने लग गए. आख़िरी छंद 15 मिनट में बदल दिया गया.
यूक्रेनी राष्ट्रपति के महल में हुई थी इसकी शूटिंग
कोविड की वजह से गाने की शूटिंग भारत नहीं, बल्कि यूक्रेन के कीव में की गई थी. दिलचस्प बात ये है कि जिस समय ये गाना शूट किया गया, तब वहां रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा था. ‘नाटू नाटू‘ गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के महल में हुई थी. चूंकि वोलोडिमिर जेलेंस्की ख़ुद एक एक्टर रह चुके हैं, इसलिए उन्होंने ‘आरआरआर‘ की टीम को निराश नहीं किया और वहां शूटिंग की इजाज़त दे दी. दोनों एक्टर्स ने इस गाने के लिए एक महीने की रिहर्सल की थी. जबकि गाने को शूट करने में दो हफ़्ते लग गए.
ये भी पढ़ें: ‘विक्रम’ और ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ तक, ये हैं 2022 में तमिल सिनेमा की 6 Highest Grossing Movies
गाने के लिए कंपोज़ किए गए थे 95 स्टेप्स
जूनियर एनटीआर और राम चरण की इस गाने में फुट टैपिंग परफॉरमेंस अभी भी दिल जीत लेती है. इस फ़िल्म की यूनिट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस ख़ास स्टेप के लिए 18 टेक लेने पड़े थे. एस एस राजामौली को इसका दूसरा टेक सबसे बेस्ट लगा, जो फ़िल्म के लिए चुना गया. इस गाने के लिए डांस कोरियोग्राफ़र प्रेम रक्षित ने 95 स्टेप्स तैयार किए थे. सिग्नेचर स्टेप के लिए इसके 30 वर्ज़न तैयार किए गए. ‘नाटू नाटू‘ तेलुगू गाना है, जिसका बाद में हिंदी वर्जन ‘नाचो नाचो‘ रिलीज़ किया गया.