Nadiya Ke Paar Then and Now: 1982 में एक पारिवारिक फ़िल्म आई थी. फ़िल्म में थोड़ा भोजपुरी वाला अंदाज़ेबयां था और बहुत कुछ ऐसा जो उत्तर भारतीयों को ही नहीं पूरे देशवासियों को पसंद आया था.
फ़िल्म थी ‘नदिया के पार’, जिसके गाने से लेकर कहानी तक हर किसी के दिल को छू गई थी. फ़िल्म की स्टारकास्ट भी शानदार थी. इसमें सचिन पिलगांवकर, साधना सिंह, लीला मिश्रा, इंदर ठाकुर, मिताली जैसे स्टार्स थे. सबकी एक्टिंग भी ऐसी थी कि लोग आज भी इन्हें भुला नहीं पाए हैं.
चलिए जानते हैं कि 41 साल बाद फ़िल्म की स्टार कास्ट कहां है, क्या कर रही है और सबसे अहम बात कैसी दिखती है.
ये भी पढ़ें: किस्सा: जब राजपाल यादव को फ़िल्मों में पिटता देख घबरा गई थीं मां, बोलीं- तू लोगों से क्यों पिटता है?
1. साधना सिंह- गुंजन उर्फ़ गुंजा
‘नदिया के पार’ में गुंजन यानी गुंजा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस थीं साधना सिंह (Sadhana Singh). ये उनकी पहली मूवी थी. इस मूवी में उनकी एक्टिंग दर्शकों को ख़ूब पसंद आई थी. इसके बाद उन्होंने कई फ़िल्मों में काम किया. कुछ सालों तक फ़िल्मों से ब्रेक लिया और परिवार के साथ समय बिताया. अब वो टीवी इंडस्ट्री में कुछ सीरियल्स में काम करती दिख जाती हैं.
ये भी पढ़ें: Pathaan Starcast Fees: फ़िल्म ‘पठान’ के लिए SRK समेत इन 5 स्टार्स की फ़ीस जानकर रह जाओगे दंग
2. सचिन पिलगांवकर- चंदन
चंदन का रोल निभाकर सबके दिलों में बस गए थे सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar). उनको आज भी लोग याद करते हैं. इन्होंने कई हिट फ़िल्मों में काम किया है. जैसे ‘शोले’, ‘त्रिशूल’, ‘सत्ते पर सत्ता’ आदि. ये मराठी और हिंदी फ़िल्मों में आज भी एक्टिंग करते दिख जाते हैं. इन्होंने वेब सीरीज़ में भी हाथ आज़माया है.
3. मिताली- रूपा
इस मूवी में ओमकार की पत्नी का नाम रूपा था. रूपा यानी चंदन की भाभी का किरदार मिताली ने निभाया था. इस मूवी के अलावा इन्होंने ‘ले चल अपने संग’, ‘वली ए आज़म’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है.
4. इंदर ठाकुर- ओमकार
वेटरन एक्टर इंदर ठाकुर (Inder Thakur) ने चंदन के बड़े भाई ओमकार के रोल में दिखे थे. दुख की बात ये है कि अब वो हमारे बीच नहीं है. 35 साल की उम्र में ही उनकी परिवार संग एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी.
5. शीला शर्मा- रज्जो
नदिया के पार के रज्जो के किरदार को कैसे भूला सकते हैं. ये रोल निभाया था शीला शर्मा ने. वो कई फ़िल्मों और सीरियल में काम कर चुकी हैं. ये आजकल डेली सोप में काम करी दिख जाती हैं.
6. लीला मिश्रा- काकी
फ़िल्म में काकी का रोल प्ले किया था वेटरन एक्ट्रेस लीला मिश्रा ने. इस फ़िल्म के अलावा उन्होंने कई मूवीज़ में मां, मौसी, नानी और चाची वाले किरदार निभाए थे. इनका निधन 17 जनवरी 1988 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था.
आपको भी इनकी याद आती तो होगी?