HEADLINES-



नंदिता दास ने Instagram पर शेयर की ऐसी फ़ोटो की सभी को अपना बचपन याद आ जाएगा

नंदिता दास ने Instagram पर साझा की एक तस्वीर और हम सभी को अपना बचपन याद आ गया

एक्टर-डायरेक्टर (Actor-Director) नंदिता दास ने हाल ही में अपने कज़न्स (Cousins) और भाई के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की.


नंदिता ने पोस्ट के कैप्शन (Caption) में लिखा कि गर्मी की छुट्टियों में वे ओडिशा के बारिपदा (Baripada) जाते थे. दास ने आगे लिखा कि उनके और उनके कज़न्स (Cousins) के बाल उनके पिता काटते थे, वो भी ‘कटोरा कट’ में. तस्वीर में नंदिता के भाई सिद्धार्थ भी हैं. दास ने पोस्ट में अपने भाई सिद्धार्थ दास को भी टैग (Tag) भी किया. 

एक्टर-डायरेक्टर (Actor-Director) नंदिता दास ने हाल ही में अपने कज़न्स (Cousins) और भाई के साथ बचपन की एक तस्वीर शेयर की.


नंदिता ने पोस्ट के कैप्शन (Caption) में लिखा कि गर्मी की छुट्टियों में वे ओडिशा के बारिपदा (Baripada) जाते थे. दास ने आगे लिखा कि उनके और उनके कज़न्स (Cousins) के बाल उनके पिता काटते थे, वो भी ‘कटोरा कट’ में. तस्वीर में नंदिता के भाई सिद्धार्थ भी हैं. दास ने पोस्ट में अपने भाई सिद्धार्थ दास को भी टैग (Tag) भी किया. 

पोस्ट देखकर लोगों की प्रतिक्रिया:

ये भी पढ़िए- ‘नंदिता दास’ वो अदाकारा जिन्होंने अपने किरदारों के ज़रिये समाज तक गंभीर मैसेज पहुंचाये