National Award Winning Movies on OTT : 69वें नेशनल फ़िल्म अवार्ड्स (69th National Film Awards) 24 अगस्त 2023 को अनाउंस किए गए. इसमें विनर्स में कुछ वो नाम भी थे, जिनकी हमें उम्मीद थी. वहीं कई भाषाएं जैसे हिंदी, गुजराती, तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी और अंग्रेजी की फ़िल्मों में भी हमने कई सरप्राइज़ देखे. यहां तक RRR, पुष्पा, द कश्मीर फ़ाइल्स और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही हैं, वो ऑनलाइन मौजूद हैं. इनमें से कुछ तो लोगों के लिए एक दम फ्री हैं.

आइए आपको OTT पर मौजूद कुछ उन मूवीज़ के बारे में बता देते हैं, जिन्होंने नेशनल अवार्ड जीता है. देखें लिस्ट. अगर आपने ये मूवीज़ अभी तक नहीं देखी हैं, तो हम आपको बता देते है ये अवार्ड विनिंग फ़िल्में आप किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. (National Award Winning Movies on OTT)

total reporter

ये भी पढ़ें: 69th National Film Awards 2023: गंगूबाई काठियावाड़ी और RRR का दिखा जलवा, अल्लू अर्जुन बने बेस्ट एक्टर

1- द कश्मीर फ़ाइल्स

फ़िल्म ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ (The Kashmir Files) ने हाल ही में ‘बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म’ के लिए नरगिस दत्त अवार्ड मिला. विवेक अग्निहोत्री की इस मूवी ने 350 करोड़ रुपए कमा लिए, लेकिन कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन के विषय पर ये गरमागरम बहस का विषय बनी रही. आप इसे ज़ी5 पर देख सकते हैं.

toi

2- रॉकेट्री: द नाम्बी इफ़ेक्ट

आर माधवन (R Madhvan) द्वारा डायरेक्ट की गई मूवी ‘रॉकेट्री: द नाम्बी इफ़ेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) को बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म के लिए नेशनल फ़िल्म अवार्ड मिला है. इसमें उन्होंने भी अहम रोल निभाया था. ये जियो सिनेमा और अमेज़न प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है. ये मूवी फ़ेमस भारतीय वैज्ञानिक नाम्बी नारायण की ज़िन्दगी पर आधारित है, जिनके ख़िलाफ़ 1994 में एक झूठा केस दायर किया गया था.

swarajya

3- RRR

बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए ऑस्कर जीतने के बाद, RRR ने 6 नेशनल अवार्ड्स बेस्ट पॉपुलर फ़िल्म, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर, बेस्ट स्पेशल इफ़ेक्ट्स, बेस्ट कोरियोग्राफ़र और बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफ़र जीते. इसे SS राजामौली ने डायरेक्ट किया है और राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन ने इसमें उम्दा एक्टिंग की है. ये मूवी 2022 की सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी थी. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

indiatv news

4- गंगूबाई काठियावाड़ी

संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड दिलाया. इस फ़िल्म को बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट स्क्रीनप्ले (एडाप्टेड) और बेस्ट डायलॉग राइटर का भी अवार्ड मिला. ये मूवी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.

pinkvilla

5- पुष्पा

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को फ़िल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ (Pushpa : The Rise) के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. इस मूवी ने बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन के लिए भी अवार्ड जीता. आप इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. मूवी में अल्लू अर्जुन ने लाल चंदन के स्मगलर की भूमिका निभाई थी और अब वो इसके सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं.

outlook india

6- शेरशाह

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फ़िल्म ‘शेरशाह’ (Shershah) को नेशनल फ़िल्म अवार्ड्स में स्पेशल जूरी अवार्ड मिला. ये कप्तान विक्रम बत्रा की बायोपिक है, जिसे आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

india today

7- मिमी

कृति सैनन (Kriti Sanon) जो कि मूवी में डांसर और सरोगेट मां का क़िरदार निभाती हैं, उन्हें इस फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. उन्होंने आलिया भट्ट के साथ अवार्ड शेयर किया. मिमी मूवी ने पंकज त्रिपाठी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी दिलवाया. आप इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

ndtv

8- चेल्लो शो (द लास्ट फ़िल्म शो)

पैन नलिन की फ़िल्म ‘द लास्ट फ़िल्म शो ‘(Chello Show (The Last Film Show) को बेस्ट गुजराती फ़िल्म के लिए नेशनल अवार्ड मिला. ये 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फ़ीचर फ़िल्म के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री थी और इसे इस श्रेणी में शॉर्टलिस्ट भी किया गया था. ये एक 9 साल के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका मूवीज़ से लगाव है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

prime video

9- सरदार उधम

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फ़िल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) को बेस्ट हिंदी फ़िल्म का नेशनल अवार्ड मिला. शूजित सरकार द्वारा डायरेक्ट की हुई ये फ़िल्म स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह की बायोपिक है. ये अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है.

imdb

10- 777 चार्ली

किरणराज के द्वारा डायरेक्ट की हुई कन्नड़ फ़िल्म ‘777 चार्ली’ (777 Charlie) को बेस्ट कन्नड़ फ़िल्म का नेशनल अवार्ड मिला. ये मूवी एक अकेले फैक्ट्री वर्कर और स्ट्रे डॉग चार्ली के बीच की बॉन्डिंग और उनकी जर्नी को दिखाती है. आप इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

otv news