ये देश के वो रखवाले हैं जो परायों के लिए अपनों को छोड़कर चले आते हैं…

timesofindia

उन्हीं में कुछ रखवाले इस बार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के स्पेशल एपिसोड ‘कर्मवीर’ में आए. ये रखवाले NDRF की टीम से थे. इसमें NDRF के महानिदेशक एस. एन. प्रधान, कमांडेंट अनुपम श्रीवास्तव और प्रदीप कुमार श्रीवास्तव थे. झारखंड कैडर के 1988 बैच से आईपीएस अधिकारी एस.एन. प्रधान ने बताया जीती हुई राशि ‘भारत के वीर’ पोर्टल के फ़ंड में जमा की जाएगी. इन्होंने मिलकर कुल 25 लाख़ रुपये जीते थे.

सदी के महानायक ने देश के इन अधिनायकों का स्वागत एक बहुत ही सुंदर कविता के साथ किया. जिसकी लाइनें थीं, वो दक्ष वीर रक्षक मृत्यु से लड़ जाते हैं, जीवन का द्वीप न बुझ पाए यहीं अड़ जाते हैं. ये कविता पूरी आज इस वीडियो में देख सकते हैं साथ ही ये भी कि NDRF के जवान कैसे लोगों को आपदा से बचाते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=sNXTU0z7UPo

खेल का सिलसिला चलता रहा और इस बीच एस.एन. प्रधान और अनुपम श्रीवास्तव ने अपनी वीरता के कई क़िस्से भी सुनाए. उन्होंने बताया कि, बंगाल की खाड़ी में आए फ़ानी तूफ़ान बचाव कार्य के दौरान उन्होंने अपने 9 साथियों को खो दिया था. इन साथियों को याद करते उन्होंने एक गाना भी गाया. ये गाना वीडियो में सुन सकते हैं. 

timesofindia

हाथों में बंदूक, सीने में जूनून और माथे में भारत माता का तिलक लिए चल देते हैं जवान देश की सेवा पर जान न्यौछावर करने.  

kbcliv

वीरों को शत् शत् नमन!

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.