ज़िंदगी को जीने के लिए सही और ग़लत दो पहलू होते हैं. ये दोनों हमारी सूझ-बूझ और सोच पर निर्भर करते हैं. कुछ लोग अपनी ज़िंदगी को किस्मत के सहारे छोड़कर हर अच्छे-बुरे का ठीकरा उसी पर फोड़ देते हैं. मगर कुछ लोग अपनी ज़िंदगी को अपनी रूल बुक के अनुसार जीते हैं. ऐसी ही हैं एक्ट्रेस नीना गुप्ता, जिन्होंने अपने बेबाक अंदाज़ और अलग हटके रोल्स के चलते अपनी जगह बनाई है.
नीना समय-समय पर कई मुद्दों पर टिप्पणी करती रहती हैं. नीना अपनी लव लाइफ़ को लेकर भी काफ़ी चर्चा में बनी रहती हैं. उनकी रील लाइफ़ हो या रियल लाइफ़ दोनों ही उलझी हुई रही हैं. मगर 60 साल की उम्र में नीना ने रिश्तों से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जो एक सुलझे हुए रिश्ते के लिए बहुत ज़रूरी हैं.
1. फ़ैशन की सही समझ
नीना का मानना है, फ़ैशन फ़ैशनेबल कपड़ों के बारे में नहीं है, बल्कि ये आपके कंफ़र्ट पर निर्भर करता है.
2. अपने अकेलेपन को कैसे दूर करें
जिस तरह की हमारी लाइफ़स्टाइल हो गई है, उसमें अकेलापन होना लाज़िमी है. उस अकेलेपन में ख़ुद को कैसे अकेला न समझें? ये नीना गुप्ता से सीख लीजिए.
3. ‘वास्तविक ’आनंद कहां से पाएं?
ख़ुशी अपने अंदर ही होती है बस उसे ढूंढने की ज़रूरत है. नीना गुप्ता ने बताया कि कैसे उन्हें ख़ुशी मिली है?
4. Motherhood और Self Love के बीच संतुलन कैसे बनाया जाए?
बच्चे होने के बाद एक मां ख़ुद को भूल जाती है. नीना गुप्ता ने बताया कि, कैसे मां बनने के बाद भी आप ख़ुद की लाइफ़ जी सकती हैं?
5. प्यार के इज़हार पर नीना की राय
प्यार, एक ख़ूबसूरत एहसास है, लेकिन जब उसका इज़हार करने की बात आती है तो महिलाओं को जज करने के लिए सब आ जाते हैं.
6. टेशन में तनाव को कैसे दूर करें?
अगर आप बहुत अधिक गुस्से में हैं या निराश हैं तो नीना गुप्ता की ये बात आपको इस समस्या से निकलने में मदद करेगी.
7. हमें अपने पार्टनर की सराहना करनी चाहिए
अगर हम अपने पार्टनर की तारीफ़ करते हैं तो हमारा रिश्ता मज़बूत होता है. इसलिए हर वक़्त ग़लतियां गिनाने की जगह कभी-कभी सराहना भी करनी चाहिए.
8. शादी के बंधन से जुड़ी ज़रूरी बातें
शादी के रिश्ते से जुड़ी ये बातें आपको अपने रिश्ते सुलझाने में हेल्प कर सकती हैं.
9. नीना गुप्ता ने रिश्ते, तलाक़ और सिंगल मदरहुड पर कही ये बात
रिश्ते का हर पड़ाव आपको बहुत कुछ सिखाता है. ये आपको रिश्ते को सही से संभालने में मदद करता है.
10. नीना गुप्ता ने अपनी वसीयत बनवाने पर अपने पार्टनर की इम्पॉर्टेंस को बताया
जीवन अनिश्चित है और कोई ये अनुमान नहीं लगा सकता कि अगले पल क्या होने वाला है? इस वीडियो में, उन्होंने जीवन में सबसे बड़े निर्णयों के बारे में व्यवहारिक होने और स्पष्टता बनाए रखने के बारे में बताया है, जैसे कि वसीयत बनाना.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.