नीना गुप्ता सिर्फ़ फ़िल्मों में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपने नये हेयर कट की फ़ोटो डाली थी. जितनी वो फ़ोटो दिलचस्प थी, उतना ही मज़ेदार उसका कैप्शन भी था. 

hindustantimes

एक बार फिर से अभिनेत्री ने एक फ़ोटो शेयर की है. नीना गुप्ता की ये तस्वीर 25 साल पुरानी है, जिसमें उनके बाल काफ़ी छोटी दिखाये दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ’25 साल पहले भी अपने बाल काटने की हिम्मत की थी.’ 

नीना गुप्ता की इस तस्वीर पर उनके को-एक्टर और फ़िल्मी पति गजराज और निर्देशक अनुभव सिन्हा ने मज़ेदार कमेंट भी किये हैं. एक ओर गजराज लिखते हैं ‘Ufff’, तो वहीं अनुभव सिन्हा पूछते हैं कि ये कौन है?

indiatoday

25 साल पुरानी तस्वीर में नीना गुप्ता बेहद सुंदर और आकर्षक दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही उनकी फ़िल्म ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ भी दर्शकों की वाहवाही लूट रही है. ‘बधाई हो’ और ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ में उनकी और गजराज राव की कमेस्ट्री लोगों को ख़ूब पसंद आई. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.