तनाव और चिंता के माहौल में सभी अपने-अपने तरीके से दिल बहला रहे हैं. कोई सोशल मीडिया चैलेंज ले रहा है, तो कोई पुरानी तस्वीरें पोस्ट करके यादें ताज़ा कर रहा है. इस दौरान अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी दो तस्वीरें पोस्ट की हैं.
पहली तस्वीर में उनके साथ ‘सिस्की’ सीरियल के अभिनेता कंवलजीत सिंह और सुमीत सहगल हैं. फ़ोटो में नीना गुप्ता ने पीले रंग का सूट पहना हुआ है और ये तिगड़ी काफ़ी कमाल की लग रही है. ‘सिस्की’ सीरियल 2000 में स्टार प्लस पर प्रासरित किया गया था, जिसका निर्देशन नीना गुप्ता ने ही किया था.
वहीं दूसरी तस्वीर नीना गुप्ता ने ‘पंचायत’ के प्रधान पति जी के साथ शेयर की है. रघुबीर यादव के साथ फ़ोटो पोस्ट करते हुए नीना गुप्ता लिखती हैं कि ‘जब प्रधान और प्रधान पति जवान थे. रघुबीर और मैं.’
नीना गुप्ता अकसर ही अपने सह-कलाकारों के साथ तस्वीरें पोस्ट करके पुरानी यादें ताज़ा करती रहती हैं. इससे ये भी पता चलता है कि वो अपने सह-कलाकारों के साथ एक अच्छा और यादगार बॉन्ड शेयर करती हैं.
फिलहाल जो भी हो. नीना जी आप यूं ही फ़ोटोज़ शेयर करती रहिये और फ़ैंस का दिल बहलाती रहिये.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.