अभिनेत्री नीना गुप्ता समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी राय पेश करती रहती हैं. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही वो मुक्तेश्वर में हैं. वहीं से वो बहुत से वीडियो भी शेयर कर चुकी हैं.
अब नीना गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया है. ये वोडियो नीना गुप्ता ने उन देसी माता-पिता के लिये शेयर किया है, जो अपने बच्चों की तारीफ़ नहीं करते.
नीना गुप्ता अपने बचपन का ज़िक्र करते हुए बताती हैं कि बचपन में वो और उनका भाई मां से इसलिये झगड़ते थे कि वो उनकी तारीफ़ नहीं करती थीं. यही चीज़ नीना गुप्ता ने अपनी बेटी डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता के साथ भी की.
वीडियो में नीना गुप्ता ने मसाबा के डिज़ाइन किये हुए कपड़े भी पहने हैं, जिसका उन्होंने अच्छे से वर्णन भी किया है. और अपनी बेटी की तारीफ़ भी की है.
देसी मम्मी-पापा ध्यान दो!
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.