अभिनेत्री नीना गुप्ता समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी राय पेश करती रहती हैं. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही वो मुक्तेश्वर में हैं. वहीं से वो बहुत से वीडियो भी शेयर कर चुकी हैं. 

lokmat

अब नीना गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया है. ये वोडियो नीना गुप्ता ने उन देसी माता-पिता के लिये शेयर किया है, जो अपने बच्चों की तारीफ़ नहीं करते. 

View this post on Instagram

Ladki ka dimag kharab ho gaya hai🙈🙈🙈

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

नीना गुप्ता अपने बचपन का ज़िक्र करते हुए बताती हैं कि बचपन में वो और उनका भाई मां से इसलिये झगड़ते थे कि वो उनकी तारीफ़ नहीं करती थीं. यही चीज़ नीना गुप्ता ने अपनी बेटी डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता के साथ भी की. 

View this post on Instagram

Maa beti

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta) on

वीडियो में नीना गुप्ता ने मसाबा के डिज़ाइन किये हुए कपड़े भी पहने हैं, जिसका उन्होंने अच्छे से वर्णन भी किया है. और अपनी बेटी की तारीफ़ भी की है. 

देसी मम्मी-पापा ध्यान दो! 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.