लॉकडाउन के तनाव से गुज़र रहे लोगों के लिए ख़ुशख़बरी है. न… न… लॉकडाउन ख़त्म होने की ख़बर नहीं है. पर हां उस ख़ुशख़बरी से कम भी नहीं है.

दरअसल, सालों तक आपके दिलों पर राज करने वाला ऑफ़िस-ऑफ़िस टीवी पर वापस आ रहा है. दर्शकों की प्रतिक्रियाएं देखते हुए Sony SAB टीवी ने ऑफ़िस-ऑफ़िस के पुन: प्रसारण का फ़ैसला लिया है. शो का प्रसारण 13 अप्रैल यानि आज से किया जायेगा.

पंकज कपूर स्टारर इस शो में अहम भूमिका निभाने वाले देवेन भोजानी को जब इस बारे में पता चला, तो उन्होंने इस पर ख़ुशी जताई. देवेन भोजानी का कहना है कि अच्छा लग रहा कि दो दशक बाद शो फिर से ऑन एयर होगा. ये शो अभी भी उतना ही भरोसेमंद है, जितना पहले था.

ऑफ़िस-ऑफ़िस के ज़रिये सरकारी कार्यालयों की भ्रष्टाचारी को कॉमेडी के रूप में दर्शकों के सामने रखा गया था. तनाव के इस दौर में हम सभी को ऐसे ही हंसाने-गुदगुदाने वाले सीरियल देखने की आवश्यकता है.
तैयार हो न! मुसद्दी लाल त्रिपाठी की मस्ती और परेशानी देखने के लिये!
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.