(Kishore Kumar Old Photos)– किशोर कुमार हिंदी म्यूज़िक इंडस्ट्री के बेस्ट पॉपुलर स्टार थें. जो न सिर्फ़ अच्छा गाना गाते थे, बल्कि वो एक अच्छे निर्देशक, निर्माता, एक्टर और स्क्रीनराइटर भी थें. किशोर हर गाने को Yodeling में बदल देते थे. यही वजह थी की फ़ैन्स उनके दीवाने थे. उन्होंने अपने करियर में 2000 से भी ज़्यादा गाने गाये हैं. जिसमें से उनकी सबसे अच्छी साझेदारी R.D Burman के साथ थी.
उन्होंने उनके साथ 563 गाने गाये थे. ये बात बहुत ही कम लोगों को पता है कि, किशोर कुमार भारतीय सिनेमा के पॉपुलर एक्टर अशोक कुमार के भाई थे. जिसका फ़ायदा किशोर कुमार ने कभी नहीं उठाया. वो हमेशा ख़ुद की मेहनत पर विश्वास करना पसंद करते थे. जिसकी वजह से करियर के शुरुआती दिनों में, उन्हें निर्देशकों के ऑफिस में दर- दर की ठोकरें भी खानी पड़ी. अपने करियर में किशोर को 8 फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स से नवाज़ा जा चुका है. चलिए इसी क्रम में आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से किशोर कुमार के 93rd Birth Anniversary पर उनकी पुरानी तस्वीरें दिखाते हैं.
ये भी देखें- संगीत की दुनिया के ‘शहंशाह-ए-तरन्नुम’ थे मोहम्मद रफ़ी, देखिए उनके जीवन की 12 दुर्लभ तस्वीरें
चलिए नज़र डालते हैं किशोर कुमार की पुरानी दुर्लभ तस्वीरों पर (Kishore Kumar Old Photos On Birth Anniversary)-




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT



