Oppenheimer And Bhagavad Gita Controversy: फ़िल्म ‘ओपनहाइमर’ दुनिया की चर्चित फ़िल्म बन चुकी है. जिसमें आइरिश एक्टर किलियन मर्फ़ी ने ‘परमाणु बम के जनक‘ रॉबर्ट जे ओपनहाइमर का किरदार निभाया है. इस फ़िल्म को भारत में भी काफ़ी सराहा गया. कुछ ही दिन पहले फ़िल्म को पॉज़िटिव कमेंट भी मिले, क्योंकि लीड एक्टर किलियन ने फ़िल्म की तैयारी के लिए भगवद् गीता पढ़ी थी. परंतु अब फ़िल्म को लेकर भारत में विवाद बढ़ता दिख रहा है. दरअसल, विवाद की वजह फ़िल्म का एक सीन और गीता की कुछ लाइनें बताई जा रही हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं उस विवादित सीन के बारे में.

ये भी पढ़ें: ‘Oppenheimer’ से जुड़ी ये 10 बातें जान लीजिए, थिएटर में इस फ़िल्म को देखने का मज़ा दोगुना हो जाएगा

आइए बताते हैं ओपनहाइमर के इंटिमेट सीन के बारे में (Oppenheimer Cillian Murphy Read Bhagavad Gita While Having Sex)-

What Is The Sex Scene In Film Oppenheimer-

21 जुलाई को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ओपनहाइमर’ में किलियन मर्फ़ी और फ़्लोरेंस पुघ का इंटिमेट सीन होता है. उसी बीच एक्ट्रेस किलियन (ओपनहाइमर) के कमरे में से एक संस्कृत की बुक उठाती है. इसके बाद वो ओपनहाइमर को संस्कृति की लाइनों को पढ़ने के लिए कहती है. इंटिमेट सीन के दौरान भगवद् गीता की रैंडम लाइन पढ़ने के कारण भारत में विवाद उठता दिख रहा है.

वो लाइन ये है, “Now I Am Become Death, The Destroyer Of Worlds”…..

दरअसल, इस फ़िल्म को भारत में रिलीज़ करने से पहले फ़िल्म मेकर्स ने अपने आप कुछ बदलाव किये थे. एक सोर्स ने बताया, “स्टूडियो को पता था कि सेंसर बोर्ड कभी भी इस दृश्य की अनुमति नहीं देगा, भले ही उन्होंने ‘A’ रेटिंग के लिए अनुरोध किया हो. परिणामस्वरूप, उन्होंने ख़ुद ही कुछ शॉट्स काट दिए और लंबाई कम कर दी.

Oppenheimer And Bhagavad Gita Controversy In Hindi

फ़िल्म के कुछ सीन्स हटा देने के बाद भी किलियन और फ़्लोरेंस के सेक्स सीन को अनुमति मिल गई. क्योंकि सबसे पहले सेंसर बोर्ड ऐसे ही सीन्स पर कैंची चलाती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लोगों की भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची और इस सीन पर विवाद उठना शुरू हो गया.

Twitter Reactions On Film Oppenheimer Sex Scene

Box Office Collection Of Film Oppenheimer

इस बढ़ते विवाद के बीच ये देखना है कि क्या सेंसर बोर्ड इस सीन को हटवाती है या नहीं. विवादों के बीच इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 174.2 मिलियन डॉलर्स पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Oppenheimer: जानिए क्यों हॉलीवुड मूवी ‘ओपनहाइमर’ का भगवद् गीता से जोड़ा जा रहा है कनेक्शन