पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने साल 2004 में ‘रन’ मूवी में एक छोटे से रोल से अपनी करियर की शुरुआत की थी. शायद ही आपने उन्हें फ़िल्म में नोटिस किया हो क्योंकि वो बहुत छोटे रोल में थे जो विजय राज को छोटी गंगा बोलकर नाला में कुदाता है वो पंकज त्रिपाठी ही थे. भले ही, वो रोल न याद हो लेकिन आज बॉलीवुड में ये नाम हर किसी को याद होगा. पंकज त्रिपाठी ने कई ऐसे यादगार किरदार निभा दिये हैं कि अब उन्हें कोई भुला नहीं सकता. साल 2012 में ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में ‘सुल्तान’ के रोल से इन्हें पहचना मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Pankaj Tripathi
Image Source: hindustantimes

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग ही नहीं, लव स्टोरी भी है ज़बरदस्त

आज पंकज त्रिपाठी वो कलाकार बन चुके हैं जिनके बारे में उनके फ़ैंस सब कुछ जानना चाहते हैं. इसी के चलते उनकी लव स्टोरी और पर्सनल लाइफ़ को लेकर की ख़बरें आती रहती हैं. फ़ैंस अपने एक्टर के बर्थ डे को लेकर भी काफ़ी उत्साहित रहते हैं, उनकी डेट को याद रखते हैं. मगर पंकज त्रिपाठी की बर्थ डे की तारीख़ को लेकर फ़ैंस अक्सर कंफ़्यूज़ रहते हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी के बर्थ डे की दो तारीख़ आती हैं एक 28 सितंबर और दूसरी 5 सितंबर.

https://www.instagram.com/p/CjaaOGNp271/

अपने फ़ैंस के इसी कंफ़्यूज़न को पंकज त्रिपाठी ने एक निजी मीडिया हाउस से बात करते समय दूर किया है. उन्होंने कहा, 28 वाला सही का है. लेकिन 2 सितंबर के पीछे एक कहानी, जो उन्होंने बताई,

मेरे भैया गए थे गांव के स्कूल में एडमिशन कराने तो गांव में गए वो एडमिशन कराने तो टीचर पूछा होगा कि, कब का है जन्मदिन क्या लिखें? बोले सितंबर तो महीना था तारीख़ याद नहीं है. घर से भी पूछकर नहीं गए थे कि तारीख़ क्या है. तो टीचर ने शायद बोला होगा मुझे ऐसा लगता है कि सितंबर है तारीख़ याद नहीं है तो 5 सितंबर डाल दो. अच्छा दिन है टीचर्स डे है और फिर मेरा जन्मदिन 5 सितम्बर को होने लगा.

https://www.instagram.com/p/CHCoIdIJoAq/

ये भी पढ़ें: Mercedes से लेकर Fortuner तक है पंकज त्रिपाठी के कार कलेक्शन का हिस्सा, करोडों में है Net Worth

अब आपलोग भी कंफ्यूज़ मत होना क्योंकि सही वाला तो पंकज त्रिपाठी ख़ुद बता दिये हैं, जो 28 सितंबर 1976 है. बिहार के गोपालगंज ज़िले के छोटे से गांव बेलसंड जन्में पंकज त्रिपाठी आज बॉलीवुड का जाना-माना नाम बन चुके हैं. पंकज ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘रावण’, ‘मसान’, ‘बरेली की बर्फ़ी’, ‘न्यूटन’, ‘स्त्री’, ‘मिमी’, ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ जैसी कई शानदार फ़िल्में कर चुके हैं. इसके अलावा, ‘गुड़गांव’, ‘लूडो’, ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी सुपरहिट वेब सीरीज़ में भी काम कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/CGpiD5JJkC2/

आने वाले 11 अगस्त को पंकज त्रिपाठी की फ़िल्म OMG 2 रिलीज़ होने वाली है, जिसमें इनके साथ अक्षय कुमार भी हैं.