बॉलीवुड निर्देशक प्रकाश झा सामाजिक मुद्दों पर गहरी छाप छोड़ने वाली फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी आने वाली फ़िल्म ‘परीक्षा’ भी एक सामाजिक मुद्दे यानी कि शिक्षा व्यवस्था में हो रहे भेदभाव पर आधारित है. इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. 

परीक्षा के ट्रेलर में एक ऐसे ग़रीब परिवार के बच्चे की कहानी है, जो पढ़ने-लिखने में तेज़ है. उसका पिता रिक्शा चालक है और मां मज़दूरी करती है. वो किसी तरह अपने बच्चे का एडमिशन एक प्राइवेट स्कूल में करा देते हैं.

यहां अमीर घर के बच्चे पढ़ते हैं. उनके मां-बाप को उससे चिढ़ होने लगती है कि एक रिक्शा चालक का बेटा पढ़ने में इतना होशियार है. वो उसे निकालने के लिए तिकड़म भिड़ाने लगते हैं. 

बुलबुल नाम के इस बच्चे को स्कूल की परीक्षा के साथ ही जीवन की इस अनोखी परीक्षा में भी पास होना है. अब वो जीवन की इस परीक्षा में पास होता है कि नहीं ये तो 6 अगस्त को ही पता चलेगा जब ये मूवी ZEE5 पर रिलीज़ होगी

प्रकाश झा की इस फ़िल्म में आदिल हुसैन, संजय सूरी और प्रियंका बोस जैसे कलाकार हैं. प्रकाश झा के मुताबिक इसकी कहानी सत्य घटना पर आधारित है. यहां देखिए ट्रेलर:

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.