बॉलीवुड में हर साल छोटे और बड़े बजट सैकड़ों फ़िल्में रिलीज़ होती हैं. लेकिन दर्शकों की नज़रें सिर्फ़ बिग बजट और बड़ी स्टारकास्ट वाली फ़िल्मों पर ही होती हैं. बिग बजट की फ़िल्मों को सिनेमाहॉल ही नहीं दर्शक भी आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन छोटे बजट और बिना स्टार्स वाली फ़िल्में बेहतरीन स्टोरी होने के बावजूद सिनेमाहॉल तक पहुंच नहीं पाती हैं. अगर कोई फ़िल्म रिलीज़ हो भी गई तो उसे ज़्यादा शोज़ मिल नहीं पाते. बिना प्रोमोशन और मार्केटिंग के कई फ़िल्में तो दर्शकों तक पहुंच ही नहीं पाती हैं. वो तो शुक्र है OTT प्लेटफॉर्म्स का जिसकी वजह ऐसी फ़िल्में दर्शकों तक आसानी से पहुंच पा रही हैं.
ये भी पढ़िए: पेश है इंडियन सिनेमा का सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाला ‘पावर कपल’, ली है 1500 करोड़ रुपये की सैलरी
साल 2010 में भी बिना स्टार्स और छोटे बजट की एक ऐसी ही फ़िल्म रिलीज़ हुई थी. हालांकि, फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही, लेकिन बेहतरीन कहानी के बावजूद इसे जितनी सफ़लता मिलनी चाहिए थी, वो मिली नहीं. अगर इस फ़िल्म में कोई बड़ा स्टार होता और इसका बजट भी ज़्यादा होता तो फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई आसानी से पार कर जाती, लेकिन फ़िल्म के साथ ऐसा हुआ नहीं.
ये भी पढ़िए: शाहरुख़ ख़ान ही नहीं उनके ये 5 पड़ोसी में हैं अरबपति, इस बॉलीवुड स्टार का घर है ‘मन्नत’ के क़रीब
आमिर ख़ान प्रोडक्शन की फ़िल्म होने के बावजूद इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में बेहद कम शोज़ मिले. लेकिन जितने वो सिर्फ़ आमिर ख़ान (Aamir Khan) की वजह से मिले. अगर ये किसी और की फ़िल्म होती तो ये 5 दिन भी सिनेमाघरों में टिक नहीं पाती. लेकिन फ़िल्म की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. क़रीब 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 47 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
आमिर ख़ान प्रोडक्शन की इस फ़िल्म का नाम पीपली लाइव (Peepli Live) है. ये स्टायरिकल ब्लैक कॉमेडी फ़िल्म किसानों की आत्महत्या और उसके बाद मीडिया और राजनीतिक प्रतिक्रिया के विषय पर आधारित है. फ़िल्म लीड एक्टर के तौर पर ओंकार दास मानिकपुरी और रघुवीर यादव नज़र आये थे, जिन्हें कम ही लोग जानते हैं. इसके अलावा फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui) भी अहम रोल में निभाते दिखे थे, लेकिन उस वक़्त उन्हें कोई जानता नहीं था.
अनुषा रिज़वी (Anusha Rizvi) के निर्देशन बनी ‘पीपली लाइव’ उनकी पहली फिल्म थी. इसकी कहानी भी उन्होंने ख़ुद ही लिखी थी. फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने भी छोटा लेकिन अहम किरदार निभाया था. इस फ़िल्म का ‘महंगाई डायन’ गाना बेहद पॉपुलर हुआ था. साल 2010 में Peepli Live को भारत की तरफ़ से ऑस्कर में भी भेजा गया था.
ये भी पढ़िए: मिलिए भारतीय सिनेमा के पहले एक्टर से, जिसने 1 फ़िल्म के लिए ली है 210 करोड़ रुपये की फ़ीस