बॉलीवुड में नेपोटिज़्म पर बेबाक़ और बेख़ौफ़ बोलने वाली कंगना रनौत सुशांत केस में आए दिन जो खुलासे कर रही हैं उसके लिए चर्चा में हैं. इसके चलते उन्हें शिवसेना लीडर संजय राउत ने धमकी भी थी. अब उन्हीं की धमकी को जवाब देते हुए कंगना ने एक ट्वीट किया है.

इसमें कंगना ने मुंबई आने की तारीख़ बताई है साथ ही ये भी कहा कि जब वो मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेंगी तो अपना टाइम भी बता देंगी, जिसके बाप में दम हो रोक लेना.
I see many people are threatening me to not come back to Mumbai so I have now decided to travel to Mumbai this coming week on 9th September, I will post the time when I land at the Mumbai airport, kisi ke baap mein himmat hai toh rok le 🙂 https://t.co/9706wS2qEd
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2020
अपनी बात को खुलकर रखने के चलते कंगना मुसीबत में भी आ जाती हैं. इसीलिए बीते दिनों उन्होंने सुरक्षा मिलने के नाम पर कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से ज़्यादा ख़तरा है. इसके चलते शिव सेना लीडर संजय राउत ने कंगना को मुंबई वापस न लौटने की धमकी दी थी. इसकी जानकारी कंगना ने ट्वीट कर दी.
कंगना ने ट्वीट कर कहा था,
मुंबई की गलियों में आज़ादी ग्रैफ़िटी और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फ़ीलिंग क्यों दे रहा है?

कंगना के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने उनके खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया था.
Dear @KanganaTeam Mumbai is the city where your dream of becoming a Bollywood star has been fulfilled, one would expect you to have some respect for this wonderful city. It’s appalling how you compared Mumbai with POK! उचलली जीभ आणि लावली टाळ्याला 😡 https://t.co/FXjkGxqfBK
— Renuka Shahane (@renukash) September 3, 2020
Mumbai meri Jaan 🙏🏻 lived and worked here for almost twenty years. Moved here to live on my own at age 19. This city embraced me with open arms and kept me safe. A cosmopolitan, inclusive, diverse, beautiful city.
— Dia Mirza (@deespeak) September 3, 2020
मुंबई हिंदुस्तान है।
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 3, 2020
मुंबई .. यह शहर तक़दीरें बदलता है।
— sonu sood (@SonuSood) September 3, 2020
सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी। 🇮🇳
तो वहीं, महाराष्ट्र सरकार को ट्वीट करके कहा,
कंगना को बॉलीवुड के ड्रग लिंक के बारे में काफ़ी कुछ पता है वो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करना चाहती हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा चाहिए. वो सेंटर या हिमाचल प्रदेश से सुरक्षा चाहती हैं, मुंबई पुलिस से नहीं क्योंकि मुंबई पुलिस से उन्हें डर लगा है.
I am more than willing to help @narcoticsbureau but I need protection from the centre government, I have not only risked my career but also my life, it is quiet evident Sushanth knew some dirty secrets that’s why he has been killed.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2020
Thank you for your concern sir, I am actually more scared of Mumbai police now than movie mafia goons, in Mumbai I would need security either from HP government or directly from the Centre, No Mumbai police please 🙏 https://t.co/cXEcn8RrdV
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2020
कंगना के इसी ट्वीट पर संजय राउत ने उन्हें मुंबई न आने की धमकी दी थी.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.