टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेस मोना सिंह आज यानि 27 दिसबंर को साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. मोना सिंह के पति का नाम श्याम है. उनकी शादी की तस्वीरें का इंतज़ार ख़त्म हो गया है. हम आपके लिए उनकी शादी और मेंहदी दोनों की तस्वीरें लाए हैं. मोना ने शादी में रेड कलर का लहंगा पहना, जिसमें वो बहुत ही प्यारी लग रही थीं. 

indiatoday

मोना की शादी की सारी रस्में गुरुद्वारे में की गईं. 

mid-day
idiva
freepressjournal
idiva

मोना सिंह की शादी मुंबई में हुई है और इसमें परिवार के सदस्यों के साथ कुछ ख़ास दोस्त ही शामिल हुए. 

मोना ने मेहंदी में पिंक और गोल्डन कलर की ड्रेस के साथ फ़्लॉवर ज्वैलरी पहनी थी. मेहंदी में उनके साथ टीवी के कई मशहूर कलाकार भी मौजूद हैं.मोना की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें उन्होंने और उनके फ़्रेंड और एक्टर गौरव गेरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. तस्वीरों में मोना बहुत ही ख़ूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गौरव गेरा ने कैप्शन दिया, ‘मोना की मेहंदी.’

View this post on Instagram

Mona ki Mehndi 🥰 #monakishadi

A post shared by Gaurav gera (@gauravgera) on

आपको बता दें, मोना ने करियर की शुरूआत सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से की थी. इसके बाद वो ‘क्या हुआ तेरा वादा’ और ‘प्यार को हो जाने दो’ में नज़र आई थीं. इसके अलावा मोना राजकुमार हिरानी की फ़िल्म 3 इडियट्स का भी हिस्सा रही थीं और अब शायद वो आमिर ख़ान की लाल सिंह चड्ढा में भी नज़र आ सकती हैं.

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.