Ponniyin Selvan Actor Vikram Net Worth: तमिल सुपरस्टार विक्रम (Vikram) हाल ही में सुपरहिट फ़िल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ (Ponniyin Selvan) में नज़र आए हैं. इस फ़िल्म से उनकी लोकप्रियता पहले से कई गुना बढ़ गई है. साथ ही, उनकी नेट वर्थ (Net Worth) भी. 56 वर्षीय ये एक्टर आज अरबपति है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि आख़िर विक्रम की को अरबपति बनाने में किन चीज़ों का योगदान है.

Ponniyin Selvan Actor Vikram Net Worth-

फ़िल्मों के लिए चार्ज करते हैं तगड़ी फ़ीस

विक्रम एक फ़िल्म के लिए करोड़ों रुपये फ़ीस चार्ज करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फ़िल्म कोबरा के लिए 25 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. वहीं, Ponniyin Selvan के लिए 12 करोड़ रुपये फ़ीस ली. वैसे विक्रम की फ़ीस अधिकतर 10 से 12 करोड़ रुपये के बीच ही रहती है.

indianexpress

ब्रांड एंडोर्समेंट

विक्रम कुछ ब्रांड्स को भी एंडोर्स करते है. रिपोर्ट के मुताबिक, वो इसके लिए 1.5 करोड़ रुपये फ़ीस चार्ज करते हैं. वो Parle-G, Coca-Cola समेत कई ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं, जिससे उनकी काफ़ी कमाई होती है

विक्रम की नेटवर्थ और लग्ज़री कारें

फ़िल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से विक्रम को काफ़ी कमाई होती है. ऐसे में उनकी नेटवर्थ बढ़कर अब 151 करोड़ रुपये हो चुकी है. इस तमिल एक्टर की लाइफ़स्टाइल भी काफ़ी लग्ज़रीरियस है. उनके पास कुछ महंगी कारों का कलेक्शन है.

motor1

साउथ सुपरस्टार के पास ऑडी R8, टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो, ऑडी Q7 और ऑडी A4 जैसी कारे हैं. इनमें Audi R8 सबसे महंगी है, जिसकी क़ीमत क़रीब 2.30 करोड़ रुपये है. वहीं, Toyota Land Cruiser Prado भी विक्रम के पास है. इस कार की क़ीमत 96 लाख रुपये से ज़्यादा है.

ये भी पढ़ें: Ponniyin Selvan Cast Fees: जानिए कितनी है फ़िल्म के एक्टर्स की फ़ीस, कौन है Highest Paid Actor?