‘तो कैसे हैं आप लोग?’
ये लाइन पढ़ने के बाद आज का यूथ समझ ही गया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं. हां, जी आपके चेहते यूट्यूबर कैरी मिनाटी ऊर्फ़ अजय नागर की. महज़ 21 साल की उम्र में कैरी मिनाटी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का बड़ा नाम बन चुके हैं. उनके लाखों फ़ैंस हैं. कमाल की बात ये है कि कैरी चाहे किसी को भी रोस्ट करें, लेकिन अगर कोई उन्हें रोस्ट करने की कोशिश करता है, तो वो ख़ुद रोस्ट हो जाता है.
फ़ैंस के इसी प्यार ने कैरी को इतना बड़ा स्टार बना दिया. पर कभी आपने सोचा है कि आख़िर इतनी छोटी सी उम्र में कोई इतना बड़ा यूट्यूबर कैसे बन गया. मतलब जिस उम्र में लोग कॉलेज जाकर कुछ बनने के सपने देखते हैं, उस उम्र में कैरी ने काफ़ी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. आये दिन वो ट्विटर पर ट्रेंड होते रहते हैं.
अजय नागर नाम का लड़का कैसे बना इतना बड़ा यूट्यूबर?
इसके बाद उन्होंने पहली बार भुवन बाम की रोस्टिंग का वीडियो यूट्यूब पर डाला. रोस्टिंग के पहले वीडियो के बाद से ही कैरी के चैनल के सब्सक्राइबर्स में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हुई. अब कैरी लोगों की नज़रों में आ गये थे, उन पर बातें हो रही थीं. अपनी बढ़ती पॉपुलैरिटी को देख कर कैरी ने इसे अपना प्रोफ़ेशन बना लिया और यूट्यूब चैनल का नाम बदल कर ‘Carry Minati’ कर दिया.
Carry ने कुछ समय पहले टिक टॉक बनाम यूटूबर पर एक वीडियो बनाया. इस वीडियो ने कई सारे रिकॉर्ड कायम किये थे. युवाओं के बीच फ़ेमस हो चुके कैरी ज़रूरत पड़ने पर लोगों की मदद भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने असम, बिहार बाढ़ प्रभावितों के लिये 11 लाख रुपये भी दान किये थे.
‘Carry Minati’ को देख कर लगता है कि वो यहीं नहीं रुकेंगे, आगे भी वो बहुत सारी चीज़ें कैरी करेंगे.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.