Prabhas Initially Rejected To Play Lord Ram In Adipurush: पैन इंडिया स्टार प्रभास की फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ इन दिनों रोज़ाना किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बनी हुई है. फ़िल्म के ट्रेलर से लेकर इसके रिलीज़ होने तक इसके साथ ढेरों कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी रहीं.
‘रामायण’ पर आधारित इस फ़िल्म को जिस तरह से बनाया गया है वो दर्शकों को रास नहीं आ रहा है. इसलिए दर्शक से लेकर सेलेब्स तक सब इसकी आलोचना ही कर रहे हैं. राम का रोल निभा चुके वेटरन एक्टर अरुण गोविल और शक्तिमान बन लोगों के दिल में बस चुके मुकेश खन्ना तक ने इस फ़िल्म की ख़ूब आलोचना की है.
Prabhas Rejected To Play Ram Role
भले ही ‘आदिपुरुष’ की जमकर आलोचना हो रही हो, लेकिन इसकी कमाई जारी है और इसने कई बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड भी तोड़े हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इस कॉन्ट्रोवर्सियल फ़िल्म को पहले प्रभास करना ही नहीं चाहते थे. उन्होंने पहली बार में ही राम का किरदार निभाने से मना कर दिया था. मगर ऐसा क्यों किया, चलिए आपको बताते हैं. (Actor Prabhas Ram Role)
ये भी पढ़ें: रावण की लंका से लेकर वानर सेना तक, ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने ये 7 सीन हॉलीवुड फ़िल्मों से चुराए हैं
प्रभास ने रिजेक्ट कर दिया था रोल (Prabhas Rejected To Play Lord Ram In Adipurush)
दरअसल, प्रभास को जब डायरेक्टर ओम राउत ने ये रोल उन्हें ऑफ़र किया था तभी से वो इस रोल को करने से कतरा रहे थे. उनका मानना था कि अगर वो ये रोल ठीक से नहीं निभा पाए तो इससे बहुत से लोगों की भावनाएं आहत होंगी. इसलिए उन्होंने एक बार इस रोल को करने मना कर दिया था. तब ‘आदिपुरुष’ के निर्देशक ओम राउत परेशान हो गए.
ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ की कहानी पर भड़के रामानंद सागर के बेटे, जानिए 1987 की रामायण के बाकी एक्टर्स का रिएक्शन
ओम राउत ने ऐसे मनाया था
वो इस रोल को उनसे ही करवाना चाहते थे, तो उन्होंने तुरंत चार्टेड फ़्लाइट बुक की और पहुंच गए मुंबई से हैदराबाद. यहां ओम राउत ने प्रभास के घर पर उन्हें फिर से कहानी सुनाई और बताया कि फ़िल्म को कैसे बनाया जाएगा. उनके इतना जोर देने पर ही वो इस फ़िल्म में काम करने को राज़ी हुए थे.
ओम राउत ने ख़ुद एक इंटरव्यू में इस बात को कुबूल किया है. साथ उन्होंने ये भी बताया था कि ये रोल उन्होंने प्रभास को कोराना काल के दौरान ऑफ़र किया था. बताया जा रहा है कि ‘आदिपुरुष’ के लिए प्रभास ने 100-150 करोड़ रुपये फीस ली है.