सोशल मीडिया पर आए दिन बॉलीवुड स्टार्स के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इसी कड़ी में एक और मशहूर एक्ट्रेस के जवानी के दिनों की तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में दिख रही इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में वो मुक़ाम हासिल करने का सपना देखा, जिसका ख्वाब हर एक्ट्रेस देखती है, लेकिन उनका ये ख्वाब अधूरा ही रह गया. ये 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस की बेटी हैं.

imdb

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? फ़िल्मों में बतौर हीरो एंट्री करने वाले इस एक्टर को पहचान विलेन के किरदार से मिली

वैसे तो इंडस्ट्री में स्टार किड्स का आना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उनकी ख़बर तब बनती है, जब लगभग 12 यानि एक दर्जन फ़िल्में करने के बाद भी वो अपनी ख़ास पहचान बनाने में असफल रहीं. हालांकि, एक फ़िल्म ने उन्हें ज़रूर पहचान दिलाई थी, वो फ़िल्म थी ‘राजा हिंदुस्तानी’ (Raja Hindustani). वैसे तो उनका रोल इस फ़िल्म के एक गाने तक ही सिमट कर रह गया था. वो ‘परदेसी परदेसी’ (Pardesi Pardesi) गाने में बंजारन के क़िरदार में नज़र आई थीं.

otv news

क्या अब आप उन्हें पहचान पाए? चलो उनके बारे में आपको थोड़ी और डीटेल दे देते हैं. उन्होंने 1992 में ‘महबूब मेरे महबूब मेरे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. ये फ़िल्म तो नहीं चली, लेकिन उनका अवतार लोगों को बहुत पसंद आया था. इसी साल उनकी दूसरी फ़िल्म ‘कल की आवाज़’ आई. इस मूवी में नदीम श्रवण (Nadeem Shravan) ने म्यूजिक दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्ट्रेस अपने करियर के पीक पर नदीम के प्यार में पड़ गई थीं.

amar ujala

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस माला सिन्हा (Mala Sinha) की बेटी प्रतिभा सिन्हा (Pratibha Sinha) हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो वो नदीम के प्यार में इस कदर डूब गई थीं कि उन्होंने अपने करियर से ध्यान हटा लिया. चूंकि नदीम पहले से ही शादीशुदा थे, इसलिए उनकी मां माला सिन्हा इस रिश्ते के सख्त ख़िलाफ़ थीं. ऐसा भी बताया जाता है कि माला सिन्हा एक बार प्रतिभा के चेन्नई ले गई थीं और उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रही थीं. एक बाद नदीम सैफी ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘मेरे परिवार और मेरी पत्नी को बहुत कुछ झेलना पड़ा. माला सिन्हा उन्हें फोन करके गालियां देती थीं. फिर प्रतिभा फोन करतीं और मेरे घरवालों से माफ़ी मांगती थीं.’

jansatta

नदीम की ग़लतियों का खामियाज़ा प्रतिभा के करियर को उठाना, क्योंकि उनका नाम नदीम से काफ़ी लंबे समय तक जुड़ा हुआ था. बस फिर क्या था उसके बाद से ही प्रतिभा ने फ़िल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली. अब वो अपनी मां के साथ मुंबई में रहती हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? एक तस्वीर में क़ैद हैं तीन दिग्गज सितारे, जिनमें से दो भाई हैं बॉलीवुड सुपरस्टार