Priyanka Chopra Shocking Revelations On Bollywood: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की टैलेंटेड और वर्सटाइल एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने विश्व स्तर पर भारत का नाम ऊंचा किया है. प्रियंका चोपड़ा भारत में पॉपुलर होने के बाद, हॉलीवुड में अपनी क़िस्मत आज़माने गई और वहां भी वो बेहतर काम कर रही हैं.

हाल ही में प्रियंका डैक्स शेफ़र्ड के पॉडकास्ट शो “Armchair Expert” में बॉलीवुड के बारे में खुलासे किए. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर काफ़ी बातें हो रही हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन बातों के बारे में बताते हैं-

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की नई कंपनी बेच रही इतने महंगे सामान, इंटरनेट पर ख़ूब उड़ रहा है मज़ाक

देखिए प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के बारे उस पॉडकास्ट में क्या-क्या बताया (Priyanka Chopra Shocking Revelations On Bollywood)

Armchair Expert

1- प्रियंका चोपड़ा ‘ब्लैक कैट’ के नाम से जानी जाती थी

The Indian Express

प्रियंका चोपड़ा ने बताया, बॉलीवुड में रंग-रूप को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता दी जाती है और बहुत समय से ऐसा चलता आ रहा है. उन्हें बहुत से फ़िल्मों के लिए मेकअप करके सुन्दर और गोरा बनाया गया था. साथ ही उन्हें सब ‘ब्लैक कैट’ भी कहते थे.

2- हिंदी फ़िल्मों के लिए ‘Lightened Up’ किया गया

Youtube

बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने डस्की रंग के लिए काफ़ी पॉपुलर हैं. उनमे से एक नाम प्रियंका चोपड़ा का भी है. सांवले रंग से इतनी दिक्कत प्रियंका को नहीं थी, जितनी बॉलीवुड के मेकर्स को. प्रियंका ने बताया कि अपने करियर की शुरुआत में वो डस्की एक्ट्रेस मानी जाती थीं और उन्हें कई हिंदी फ़िल्मों के लिए ‘Lightened Up’ यानी मेकअप करके गोरा बनाया जाता था. उन्होंने बताया कि ‘चिट्टी दूध कुड़ी’ के लिए उन्हें Lighten up किया गया था.

3- प्रियंका फेयरनेस क्रीम का Ad करने के लिए पछताई

Metro UK

प्रियंका ने पॉडकास्ट में बताया कि वो पछताती हैं कि उन्होंने फ़ेयरनेस क्रीम के लिए क्यों काम किया. उन्होंने बताया कि वो एक फ़ेयरनेस क्रीम के शूट पर गई, क्योंकि वो ब्यूटी ब्रांड हर एक एक्ट्रेस की सक्सेस का बड़ा हिस्सा मना जाता था. साथ ही बहुत से ब्यूटी ब्रांड वो क्रीम बेचते थे.

ये भी पढ़ें- अमिताभ, शादी और शर्त का क़िस्सा: आखिर क्यों अमिताभ बच्चन ने जया के साथ शादी से पहले रखी थी शर्त

4- किनारे कर दिया जाता था ‘बॉलीवुड’ में

प्रियंका ने बताया कि बॉलीवुड में उन्हें किनारे कर दिया जाता था. कोई उन्हें कास्ट नहीं करता था. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके झगड़े भी होती थे. “मुझे खेल खेलना नहीं आता और मैं इस राजनीति से थक गई थी. मुझे आराम चाहिए था. तो जब गाना आया तो मैंने बोला- f**k it, I am going to America”.

5- प्रियंका ने ‘RRR’ को तमिल फ़िल्म कहा

तेलुगू फ़िल्म ‘RRR’ ऑस्कर्स की वजह से काफ़ी चर्चा में हैं. डैक्स ने ‘RRR’ फ़िल्म को बॉलीवुड फ़िल्म कहा, लेकिन उसे ठीक करते हुए प्रियंका ने ‘RRR’ को तमिल फ़िल्म कहा. इस स्टेटमेंट के कारण प्रियंका सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुईं.

इस शो में बॉलीवुड को लेकर काफ़ी सच पता चले!