90 के दशक में बहुत कम ही लोगों के पास टीवी सेट्स हुआ करते थे, सीरियल्स भी गिने चुने ही आते. इनमें ब्रेक के बीच कुछ विज्ञापन (Advertisements) आते थे, जिन्हें बच्चे रट लिया करते. अक्सर टीवी एड शुरू होते ही बच्चे उसे गुनगुनाने या फिर साथ में दोहराने लगते थे.
उस दौर के सीरियल की तरह ही ये विज्ञापन भी कमाल के होते थे और आज भी हमारी यादों का हिस्सा हैं ये. चलिए आज आपके साथ इन विज्ञापनों से जुड़ा एक खेल खेलते हैं. हम यहां आपको उस दौर के कुछ कमर्शियल्स का स्क्रीनशॉट दिखा रहे हैं, इनके ज़रिये आपको पता लगाना है कि ये कौन-सा विज्ञापन है. इससे ये भी पता चल जाएगा कि आपको ये विज्ञापन कितने याद हैं.