R Madhavan Birthday: ‘रहना है तेरे दिल में’ जब रिलीज़ हुई थी, तब लाखों लड़कियां आर. माधवन की दीवानी हो गई थीं. मगर उन लड़कियों को ये नहीं मालूम था कि जिस ‘मैडी’ पर वो अपनी जान छिड़क रही हैं, वो ख़ुद अपनी ही स्टूडेंट से शादी कर चुका है. जी हां, माधवन की पत्नी सरिता बिरजे (Sarita Birje) कभी उनकी क्लास की स्टूडेंट थीं. (R Madhwan Love Story)

तो आइए जानते हैं कि कैसे आगे बढ़ी टीचर और स्टूडेंट की ये प्रेम कहानी-

पब्लिक स्पीकिंग सिखाते थे माधवन

माधवन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई राजाराम कॉलेज कोल्हापुर महाराष्ट्र से की थी. फिर उन्होंने महाराष्ट्र के किशनचंद चेलाराम कॉलेज से पब्लिक स्पीकिंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की है. जिसके बाद आर. माधवन ने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और पब्लिक स्पीकिंग की क्लास लेना शुरू किया था. इसी दौरान कोल्हापुर में एक वर्कशॉप के दौरान पहली बार वो सरिता बिरजे से मिले.

सरिता ने साल 1991 में माधवन की क्लासेज़ ज्वॉइन कीं. दरअसल, वो एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने इंटरव्यू क्लियर करना था. ऐसे में वो माधवन से पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और पब्लिक स्पीकिंग सीखने लगीं. माधवन बढ़िया टीचर साबित हुए और सरिता का इंटरव्यू क्लियर हो गया. ख़ुश होकर सरिता ने माधवन को डिनर पर चलने का ऑफ़र दिया.

एक बातचीत के दौरान माधवन ने बताया, ‘मैं कोल्हापुर में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लास पढ़ा रहा था. उसी दौरान सरिता से मिला था. वो एयरलाइंस में जॉब पाने के लिए तैयारी कर रही थीं और इसलिए उन्होंने मेरी क्लास ज्वॉइन की. जब उन्होंने ये पास किया तो उन्हें लगा कि इसके पीछे मेरी टीचिंग का भी अहम योगदान है और इसका शुक्रिया अदा करने के लिए वो मुझे एक डिनर पर ले गई थीं. इस तरह हमारी कहानी की शुरुआत हुई थी.’

https://www.instagram.com/p/BfK-HPKjony/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

8 साल डेटिंग के बाद लिए सात फ़ेरे

आर. माधवन और सरिता ने आठ साल की डेटिंग के बाद वर्ष 1999 में शादी की. ये एक पारंपरिक तमिल शादी थी. माधवन और सरिता बिरजे ने शादी के छह साल बाद साल 2005 में एक बेटे के माता-पिता बने, जिसका नाम उन्होंने वेदांत रखा. उनकी शादी को 24 साल हो चुके हैं और वो खुशहाल शादीशुदा ज़िदगी जी रहे हैं.

सरिता से शादी करने के बाद माधवन फ़िल्म इंडस्ट्री में भी काफ़ी सफ़ल होने लगे. उनकी पहली तमिल फ़िल्म साल 2000 में ‘अलैपायुथे’ थी, जिसमें वो लीड रोल में थे. आर. माधवन ने साल 2001 में दीया मिर्जा के साथ फ़िल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. माधवन ने गुरु, 3 इडियट, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु: रिटर्न्स , साला खड़ूस और रॉकेट्री – द नंबी इफेक्ट जैसी कई ज़बरदस्त फ़िल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें: Godhra Teaser: ‘गोधरा’ से पहले भी गुजरात दंगों पर बन चुकी हैं ये 5 फ़िल्में