इन दिनों मीम में भी रामायण के कैरेक्टर हैं और ख़बरों में भी. इन दिनों चारों ओर बस रामायण की ही टीआरपी है. हर घर में टीवी पर बस रामायण चल रही ही होती है. 

quora

आम पब्लिक ही नहीं, बल्कि रामायण में अहम किरदार निभाने वाले लोग भी रामायण देखने में व्यस्त हैं. दरअसल, इंटरनेट पर एक क्लिप वायरल हो रही है. इस क्लिप में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी सीता हरण का सीन देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. ख़ुद को सीरियल में सीता का अपहरण करते देख वो सन्न हैं. 

View this post on Instagram

83 साल के अरविंद त्रिवेदी जी (रावण) अपने घर पर अपना सीरियल रामायण देखते हुए ।।।।। #arvindtrivedi Who #played #ravan Role in #ramayan Is watching his own show….. 🙏🙏🙏🙏🙏 . जय सिया राम “रामायण” एक ऐसा काव्य जिसकी कीर्ति इस संसार में युग युगांतर तक विद्यमान रहेगी । इससे जुड़ने के लिए फॉलो कीजिये 🙏🙏 @ramayan_world @ramayan_world @ramayan_world @ramayan_world @dipikachikhliatopiwala @sunil_lahri @sagar.world @vindusingh @ddnational @vijaykavish53 #shriram #jayshriram #ramnavmi #ramseeta #ravan #ramayanback #ramayan #ramanandsagar #arungovil #dipikachikhlia #sunillahri #ramayan_world #ramcharitmanas #valmikiramayan #jayshriram #ramayana

A post shared by Seeta=Dipikachikhlia FC (@ramayan_world) on

वीडियो में उनके अंदर पैदा हुई हलचल भी दिखाई दे रही है. वो तब तक उस सीन को देखते रहे, जब तक रावण द्वारा सीता का हरण नहीं कर लिया गया. अरविंद त्रिवेदी के इस वीडियो पर जनता के कमेंट भी आये हैं. 

चलो एक बार इसे भी देख लेते हैं: 

आप कुछ कहना चाहोगे? 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.