इन दिनों मीम में भी रामायण के कैरेक्टर हैं और ख़बरों में भी. इन दिनों चारों ओर बस रामायण की ही टीआरपी है. हर घर में टीवी पर बस रामायण चल रही ही होती है.
आम पब्लिक ही नहीं, बल्कि रामायण में अहम किरदार निभाने वाले लोग भी रामायण देखने में व्यस्त हैं. दरअसल, इंटरनेट पर एक क्लिप वायरल हो रही है. इस क्लिप में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी सीता हरण का सीन देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. ख़ुद को सीरियल में सीता का अपहरण करते देख वो सन्न हैं.
वीडियो में उनके अंदर पैदा हुई हलचल भी दिखाई दे रही है. वो तब तक उस सीन को देखते रहे, जब तक रावण द्वारा सीता का हरण नहीं कर लिया गया. अरविंद त्रिवेदी के इस वीडियो पर जनता के कमेंट भी आये हैं.
चलो एक बार इसे भी देख लेते हैं:
So touching.. 84 year old veteran Arvind Trivedi ji watching his role as Ravana in #Ramayana which is being Re-telecasted after 30 years in @DDNational, seeks forgiveness from others in the room. pic.twitter.com/OqNUrim5xn
— श्रीMurali🇮🇳 (@mayamadhava) April 14, 2020
Beautiful!
— Uganda (@PSchwiter) April 14, 2020
Thanks for sharing!
It’s touching. 84 year old veteran #ArvindTrivedi ji watching his #Ravana role after 30 years #Ramayana #RamayanOnDDNational #Ravana pic.twitter.com/iR0dm3eubR
— Priyanka marmat (@priyanka210457) April 14, 2020
Ravana’s role played by Mr. Arvind trivedi. Now he is 84 years old and watching himself pic.twitter.com/2CHAg7Ln02
— Nidhi Singh (@NidhiSingh2302) April 12, 2020
See the beauty of that innocent expression when he watches himself as Ravana picking up Sita.
— Archana Purohit🇮🇳 (@Archies__) April 13, 2020
Indeed a Legend.
आप कुछ कहना चाहोगे?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.