जब कास्टिंग काउच (Casting Couch) जैसा शब्द कहीं भी सुनाई देता है, तो सबसे पहले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की ही छवि दिमाग में आती है. ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो अतीत में कास्टिंग काउच का शिकार हुई हैं. हालांकि, कुछ एक्टर्स भी हैं, जिनको इसका सामना करना पड़ा है और उन्होंने अपना ये दर्दनाक अनुभव इंटरव्यूज़ में शेयर भी किया है.
इन्हीं में से एक जाने-माने एक्टर हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. एक वक़्त टीवी इंडस्ट्री में राज करके बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाला ये एक्टर आज बॉलीवुड की भीड़ में कहीं गुम हो गया है. क्या आपने इन्हें पहचाना?
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? ये बच्चा आज है देश का दिग्गज नेता, एक राज्य का है CM, सादगी है इसकी पहचान
नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही रोल में छा गए
सोशल मीडिया पर इस एक्टर के बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अपनी मां की गोद में एक मासूम सा बच्चा बैठा हुआ है. इनके बारे में थोड़ा और हिंट देने के लिए आपको बता देते हैं कि ये बच्चा टीवी होस्ट और सिंगर भी रह चुका है. साथ ही इन्होंने अपनी एक्टिंग की छाप कई टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज़ में छोड़ी है. हालांकि, लीड रोल से धीरे-धीरे उन्हें साइड रोल मिलने लगे. हाल ही में शाहिद कपूर की आई फ़िल्म ‘ब्लडी डैडी‘ (Bloody Daddy) में भी उन्होंने अहम किरदार निभाया था. इसमें वो निगेटिव रोल में नज़र आए थे.
एक्टर का करियर
पहचाना क्या? अगर इनकी शुरुआती लाइफ़ की बात करें, तो इनका जन्म 16 अक्टूबर 1975 को जयपुर के राजस्थान में हुआ था. 1998 में वो टीवी शो ‘बनफूल’ में नज़र आए थे. हालांकि, उन्हें असल पहचान एकता कपूर के टीवी शो ‘कहीं तो होगा’ से मिली थी. इसमें उन्होंने सुजव ग्रेवाल का कैरेक्टर निभाया था. टीवी शोज़ की बात करें, तो वो ‘सच का सामना’, ‘C.I.D.’ ‘लेफ़्ट राइट लेफ़्ट‘ आदि में नज़र आ चुके हैं. साल 2008 में फ़िल्म ‘आमिर’ के ज़रिए उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके बाद से ही वो फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? फ़िल्मों में बतौर हीरो एंट्री करने वाले इस एक्टर को पहचान विलेन के किरदार से मिली
कास्टिंग काउच का करना पड़ा सामना
ये एक्टर और कोई नहीं, बल्कि राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) हैं. साल 2018 में मीटू मूवमेंट (MeeToo Movement) के दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल स्टोरी बताते हुए कहा था कि करियर के शुरुआती दौर में पैसों के तंगी के चलते उन्हें भूखे पेट ही सोना पड़ता था. इसके अलावा उन्होंने पेंटिंग बेचकर भी अपना गुज़ारा किया था. राजीव ने ये भी शेयर किया था कि एक डायरेक्टर ने उन्हें खुलेआम फ़िल्म में काम करने के बहाने हमबिस्तर होने का ऑफ़र दिया था. इससे वो काफ़ी घबरा गए थे और फ़िल्मों को छोड़कर टीवी में काम करना शुरू कर दिया था.