आलिया, अनन्या, कृति और कियारा इन सबकी टेंशन बढ़ने वाली है. यक़ीन नहीं हो रहा है तो अनुराग बासु की आने वाली फ़िल्म लूडो में राजकुमार राव का लुक देख लो. इनको देखने के बाद इन सब एक्ट्रेसेस को भूल जाओगे
नए साल के दिन राजकुमार राव ने अपने फ़ैस को तोहफ़े में अपनी ये ख़ूबसूरत सी तस्वीर दी., जिसमें वो बला के ख़ूबसूरत लग रहे हैं. साथ ही दूसरी तस्वीर में लंबे बालों के साथ बाइक पर बैठे नज़र आ रहे हैं. दोनों ही लुक उनकी पहले की फ़िल्मों से बिलकुल अलग हैं. उनके फ़ैंस भी तस्वीर देखने के बाद हैरान रह गए और भर-भर के कमेंट करने लगे.
आपको बता दें, फ़िल्म लूडो के बाद राजकुमार राव जाह्नवी कपूर के साथ ‘रूही अफ़ज़ा’ और हंसल मेहता की फ़िल्म ‘छलांग’ में नुसरत भरूचा के साथ नज़र आएंगे.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.