Ramanand Sagar BR Chopra Mahabharat Actors : रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की 1987 में आई रामायण (Ramayana) की फैन फॉलोइंग देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है. उस दौर में आए इस आइकॉनिक टीवी शो ने छप्परफाड़ टीआरपी बटोरी थी. कोरोना महामारी में तो इस शो की डिमांड के चलते दोबारा टेलीकास्ट किया गया था. वहीं, 1988 में आए बीआर चोपड़ा (BR Chopra) के टीवी शो महाभारत (Mahabharata) को लोग आज भी याद करते हैं.

amarujala

ये भी पढ़ें: रामानंद सागर की रामायण में ‘शूर्पणखा’ का किरदार निभाने वाली रेणु धारीवाल आजकल कहां हैं, जानिए

हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ऐसे भी कई टीवी सेलेब्स हैं, जिन्होंने रामायण और महाभारत दोनों में काम किया है?आइए आपको इस बारे में बताते हैं. (Ramanand Sagar BR Chopra Mahabharat Actors)

1-बशीर ख़ान

बशीर ख़ान रामायण टीवी शो में ‘अंगद’ के क़िरदार में नज़र आए थे. वहीं, उन्होंने महाभारत शो में पांडवों की ओर से लड़ने वाले सात्यिक का कैरेक्टर निभाया था.

blogspot

2-मूलराज राजदा

रामायण में माता सीता के पिता राजा जनक का क़िरदार मूलराज राजदा ने निभाया था. वहीं, महाभारत में वो गन्धर्व राज के रोल में नज़र आए थे.

amarujala

3-दारा सिंह

भारत के महानतम पहलवानों में शामिल दारा सिंह (Dara Singh) ने रामायण और महाभारत दोनों में भगवान राम के भक्त हनुमान का क़िरदार निभाया था. इसी की बदौलत वो घर-घर में लोकप्रिय हो गए थे.

amarujala

ये भी पढ़ें: रावण से लेकर हनुमान तक, 1987 की रामायण के वो क़िरदार जो दुनिया छोड़ गए, लेकिन दिलों में ज़िन्दा हैं

4-समीर राजदा

राम के छोटे भाई शत्रुघ्न का क़िरदार समीर राजदा (Sameer Rajda) ने रामायण में निभाया था. वहीं, महाभारत में वो मत्स्य देव के राजकुमार उत्तर के रोल में नज़र आए थे.

times now