रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल का जादू आज भी लोगों के ज़ेहन पर छाया हुआ है. कितने ही एक्टर भगवान राम का रोल कर चुके हैं, लेकिन अरुण गोविल आज भी लोगों की पहली पसंद हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीराम के किरदार के लिए अरुण गोविल, रामानंद सागर की पहली पसंद नहीं थे. (Ramanand Sagar Rejected Arun Govil For Lord Ram Role In Ramayan)

Ramanand Sagar Rejected Arun Govil For Lord Ram Role In Ramayan

इस बात का खुलासा ख़ुद अरुण गोविल ने किया है. उन्होंने बताया कि रामायण बनाने वाले रामानंद सागर ने उनका ऑडिशन लिया था. मगर वो उन्हें भगवान राम के किरदार के लिए जंचे नहीं और ऑडिशन लेने के बाद रिजेक्ट कर दिया गया.

जब अरुण गोविल को ‘रामायण’ की जानकारी हुई

अरुण गोविल ने साल 1977 में राजश्री पिक्चर्स और रामानंंद सागर के साथ काम करना शुरू किया था. उन्होंने आनंद सागर के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘बादल’ में काम किया. विक्रम और बेताल की शूटिंग के दौरान उन्हें पता चला कि सागर साहब रामायण बना रहे हैं. तब अरुण गोविल ने उनसे संपर्क किया.

अरुण ने बताया कि वो भगवान राम का किरदार निभाना चाहते थे. हालांकि, उस समय पौराणिक कथाओं में काम करना कोई स्टैंडर्ड चीज़ नहीं थी. वो बहुत सारी कॉमर्शियल फ़िल्में कर रहे थे. ऐसे में दोस्तों और परिवार ने इस किरदार को करने के लिए मना भी किया.

ऑडिशन में कर दिए गए रिजेक्ट

अरुण ने कहा, “रामानंद सागर ने मेरा ऑडिशन लिया और मुझे रिजेक्ट कर दिया. उनके बेटे प्रेम सागर, मोती सागर और आनंद सागर ने मुझसे कहा कि मैं भरत या लक्ष्मण का किरदार कर लूं. लेकिन मैंने कहा कि मैं भगवान राम की भूमिका निभाना चाहता हूं. अगर मैं इसके लिए उपयुक्त नहीं हूं तो कोई बात नहीं.”

अरुण गोविल ने बताया कि बाद में श्रीराम के किरदार के लिए किसी दूसरे एक्टर को सेलेक्ट कर लिया गया. हालांकि, फिर कुछ दिनों बाद मेकर्स ने दोबारा उन्हें कॉल किया और कहा कि भगवान राम का किरदार उन्हें ही निभाना है. इस तरह उन्हें ये रोल मिला. अरुण गोविल कहते हैं कि भगवान राम का किरदार निभाने से उनके मन पर गहरा प्रभाव पड़ा.

बता दें, रामायण का निर्माण, लेखन और निर्देशन रामानंद सागर ने किया था. 78 एपिसोड वाला ये टीवी शो 1987 से 1988 तक दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था. कोविड-19 महामारी के दौरान दोबारा इसे टेलिकास्ट किया गया. वहीं, आदिपुरुष फ़िल्म की आलोचना के बीच ये टीवी शो एक बार फिर 3 जुलाई यानी आज से टेलिकास्ट हो रहा है. (TV Show Ramayan Re-Telecast)

ये भी पढ़ें: Arun Govil Net Worth: कितने अमीर हैं ‘रामायण’ के ‘श्री राम’, जानिए अरुण गोविल की नेट वर्थ