Arun Govil Net Worth: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लोग तरह-तरह के क़िरदार निभाते हैं. कुछ यादगार बन जाते हैं तो कुछ पल भर में भुला दिए जाते हैं. मगर बहुत ही कम ऐसा होता है कि कोई किरदार लोगों के दिलों में इस कदर बस जाए कि लोग उसे निभाने वाले एक्टर को ही भगवान का दर्जा दे बैठें. रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) में राम (Ram) का क़िरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) के साथ ऐसा ही हुआ था. उन्हें भी लोग भगवान राम समझकर पूजने लगे थे. (Ramayan Star Arun Govil Net Worth And Car Collection)

आइए आज जानते हैं कि अरुण गोविल की नेट वर्थ कितनी है- (Arun Govil Luxury Lifestyle)

यूपी के रहने वाले हैं अरुण गोविल

अरुण गोविल का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 12 जनवरी 1958 को हुआ था. उनका बचपन शाहजहांपुर में बीता. अरुण गोविल ने श्रीलेखा गोविल से शादी की. दोनों के दो बच्चे हैं. वो अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहते हैं. अरुण गोविल का बेटा मुंबई में बैंकर के तौर पर काम करता है, वहीं बेटी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं.

Ramayan Star Arun Govil Net Worth And Car Collection

अरुण गोविल ने कई फ़िल्मों में काम किया है. साथ ही, विक्रम और बेताल जैसे टीवी सीरियल में भी काम किया. मगर रामायण में राम का किरदार निभाकर उनकी पूरी ज़िंदगी बदल गई.

अरुण गोविल की कार और नेटवर्थ

अरुण गोविल रियल लाइफ़ में काफ़ी सिंपल तरह से जीवन गुज़ारते हैं. हालांकि, उनके पास एक लग्ज़री कार Mercedes Benz C-Class है, जिसे उन्होंने 2022 में ख़रीदा था. इस कार की क़ीमत क़रीब 60 लाख रुपये थी.

बता दें, जब 1987 में टीवी सीरियल रामायण आया था, तब अरुण गोविल को पूरे शो के लिए क़रीब 40 लाख रुपये मिले थे. आज वो ज़्यादा काम नहीं करते हैं. फिर भी उनकी कमाई का ज़रिया एक्टिंग और विज्ञापन ही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण गोविल सालाना 4 लाख रुपये और महीने का 32 हज़ार रुपये कमाते हैं. वहीं, उनकी नेटवर्थ 38 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा है.

ये भी पढ़ें: रामायण V/s आदिपुरुष: जानिए राम से लेकर रावण तक स्टारकास्ट की फ़ीस में कितना चौंकाने वाला अंतर है