इन दिनों रामायण और उनके किरदारों की ख़ूब चर्चा हो रही है. राम, सीता, रावण के अलावा एक ऐसा किरदार और है, जिसे लोग खू़ूब याद कर रहे हैं. नाम है असलम ख़ान.
वो असलम ख़ान जिन्होंने रामायण में कई अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों को चौंकाया. सीरियल में वो कभी समुद्र देव बने, तो कभी भगवान राम के बॉडी डबल का किरदार निभाया. ज़रूरत पड़ने पर वो रामायण में ऋषि मुनि बन गये. इसके साथ ही वो केवट के सेनापति भी बने. बात सिर्फ़ यहीं ख़त्म नहीं होती. वो स्क्रीन पर प्रजा के तौर पर दिखाई दिये.
उनकी क़ाबिलियत को देखते हुए सीरियल में उन्हें राक्षस का रोल भी दिया गया. साथ ही सीता के स्वंयवर में वो भजन गायक के तौर पर भी दिखे. इन सबके अलावा उन्होंने राजा दशरथ के साथ भी स्क्रीन शेयर की और हाल ही के एपिसोड में वो समुद्र देव के रूप में भी नज़र आये.
क्या है असलम ख़ान की कहानी
हांलाकि, इतना हुनर होने के बावज़ूद इस इंडस्ट्री में उन्हें ज़्यादा काम नहीं मिला और वो अपने गांव झांसी वापस लौट गये.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.