लॉकडाउन में दर्शकों का दिल लगाने के लिये सरकार ने रामानंद सागर की ‘रामायण’ को दोबारा प्रसारित करने का फ़ैसला लिया था. अब अच्छी ख़बर ये है कि ‘रामायण’ ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़े दिये हैं. इसके साथ ही वो 2015 से अब तक का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. गुरुवार को सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी किये गये बयान में इस बात की पुष्टि की गई. 

navbharattimes

वहीं प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने भी रामायण को लेकर ट्वीट किया है. शशि शेखर ने खु़शी जताते हुए लिखा कि ‘रामायण’ 2015 से अब तक का सबसे अधिक टीआरपी जनरेट करने वाला हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट शो बन गया है. 

‘रामायण’ का प्रसारण हर दिन डीडी नेशनल पर सुबह 9 बजे और रात 9 बजे किया जाता है. आंकड़ों के अनुसार, रविवार रात ‘रामायण’ की Viewership 5.1 करोड़ थी, जबकि शनिवार को ये आंकड़ा 3.4 करोड़ था. कुल मिलाकर वीकेंड में रामायण को 8.5 करोड़ Viewership मिली. 

एक बात तो साफ़ है रामजी और सीता मईया की जोड़ी कल भी हिट थी और आज भी. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.