1987 में पहली बार दूरदर्शन पर आई ‘रामायण’ को भले ही सबने न देखा हो, लेकिन इसके किस्से बड़े लेकर बच्चों तक ने सुने होंगे. जब ‘रामायण’ टीवी पर आती थी तब गलियों में कर्फ़्यू का माहौल हो जाता था, लोग टीवी के सामने अगरबत्ती लेकर और हाथ जोड़कर बैठ जाते थे.

लॉकडाउन में कुछ अच्छा हुआ है या नहीं पता नहीं पर एक अच्छी बात हुई कि 90 के दशक की रामानंद सागर की इस ‘रामायण’ को दूरदर्शन पर फिर से देखने का सौभाग्य मिल गया. इसे लोगों ने उतना ही प्यार किया जितना पहली बार किया था. बड़े, बूढ़े और बच्चे सभी 9 बजे टीवी के सामने दिखते हैं. फिर से सुबह रामायण की चौपाई ‘मगंल भवन आ मंगलहारी’ से होती है. रामायण के बाद शुरू हुए उत्तर ‘रामायण’ को भी लोग चाव से देख रहे हैं.

अब ‘रामायण’ दूरदर्शन पर अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुकी है. मगर जो लोग अभी भी नहीं देख पाए हैं उनके लिए एक और मौक़ा है. वो लोग 4 मई से ‘रामायण’ को स्टार प्लस पर देख पाएंगे.
‘रामायण’ के दूरदर्शन पर री-टेलीकास्ट होने पर दूरदर्शन की ओर से ख़बर आई थी कि, ‘रामायण’ ने री-टेलिकास्ट होने के बाद कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. शो को ज़बरदस्त टीआरपी और ढेर सारा प्यार मिल रहा है. साथ ही ‘रामायण’ के 16 अप्रैल के एपिसोड को दुनियाभर में 7.7 करोड़ लोगों ने देखा था. इस नंबर के साथ ‘रामायण’ एक दिन में दुनियाभर में सबसे ज़्यादा देखी गई. इसे BARC की मार्च 2020 की रेटिंग्स में सभी शो में सबसे ऊपर रखा गया था.
Rebroadcast of #Ramayana on #Doordarshan smashes viewership records worldwide, the show becomes most watched entertainment show in the world with 7.7 crore viewers on 16th of April pic.twitter.com/edmfMGMDj9
— DD India (@DDIndialive) April 30, 2020
आपको बता दें, ‘रामायण’ की एक दिन की 7.7 करोड़ व्यूअरशिप ने बड़े-बड़े शो के छक्के छुड़ा दिए. CBS के 1970 के लोकप्रिय शो MASH ने एक एंटरटेनमेंट शो के लिए सबसे ज़्यादा 50.5 मिलियन व्यूअरशिप इकट्ठा की थी. रामायण ने GOT और TBBT को भी पछाड़ दिया है.
नीलसन के आंकड़ों के अनुसार,
लगभग 19.3 मिलियन दर्शकों ने GOT का फ़ाइनल एपिसोड देखा था और ‘द बिग बैंग थ्योरी’ के 279वें और फ़ाइनल एपिसोड को 23.44 मिलियन दर्शकों ने देखा था. ये भी रामायण के दर्शकों के आगे कुछ नहीं थे.
Here we go 😘🥺😉♥️
— Anshul Mathur (@AnshulM36831996) May 1, 2020
Most watched show in the world ever
77 million views surpassing #GameofThrones and #bigbangtheory
India on the top wid #Ramayana #RamayanOnDDNational #mostwatched #coronavirus #Quarantine #RIPLegend #IrrfanKhan pic.twitter.com/fjYNMxSeND
रामायण में अरुण गोविल ने श्रीराम, दीपिका चिकलिया ने माता सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.