Rani Mukherjee Best Roles : रानी मुख़र्जी की फ़िल्म मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ (Mrs Chatterjee Vs Norway) की फ़िल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. इसमें कलकत्ता के बंगाली कपल की असल कहानी बताई गई है, जिसमें रानी मुख़र्जी की अदाकारी शानदार है. फ़िल्म एक मां की ज़िन्दगी पर आधारित है, जो अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए सभी हदों को पार कर जाती है. इस फ़िल्म में रानी की एक्टिंग के अलावा कहानी भी लोगों को पसंद आ रही है. हालांकि, इससे पहले भी रानी कई सारी फ़िल्मों में अपने दमदार रोल्स से लोगों को इम्प्रेस कर चुकी हैं.

Rani Mukherjee Best Roles
ottplay

आइए आपको रानी मुख़र्जी के द्वारा निभाए गए बेस्ट रोल्स के बारे में बता देते हैं.

1- फ़िल्म ‘नायक’ में ‘पूजा’ का कैरेक्टर

इस पॉलिटिकल एक्शन फ़िल्म को एस शंकर ने डायरेक्ट किया है. इसमें अनिल कपूर ने ईमानदार पत्रकार शिवाजी राव का क़िरदार निभाया था. उन्होंने महाराष्ट्र के लालची और भ्रष्ट सीएम का पर्दाफ़ाश किया था. हालांकि, इसमें अनिल कपूर का रोल ज़्यादा था, लेकिन मूवी में रानी मुख़र्जी की परफॉरमेंस भी काफ़ी यादगार थी.

indiatimes

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा से लेकर रानी मुखर्जी तक, वो 6 एक्ट्रेस जिन्होंने निभाया पॉवरफ़ुल कॉप का क़िरदार

2- फ़िल्म ‘युवा’ में ‘शशि बिस्वास’ का कैरेक्टर

रानी मुख़र्जी हमेशा अपने कैरेक्टर में विविधता लाने की कोशिश करती हैं. मणि रत्नम द्वारा डायरेक्ट की गई उनकी मूवी ‘युवा’ में उनकी एक्टिंग को आज भी याद किया जाता है. रानी ने इसमें कोलकाता की होममेकर शशि बिस्वास का कैरेक्टर निभाया था, जिसके लिए उन्हें तारीफ़ें भी मिली थी.

filmfare

3- फ़िल्म ‘वीर ज़ारा’ में ‘सामिया सिद्दीकी’ का कैरेक्टर

फ़िल्म ‘वीर ज़ारा’ की कहानी रोमांस का एक क्लासिक उदाहरण है, जो सीमा पार करता है. इसमें रानी मुख़र्जी ने एक बिना ट्रेन की हुई वकील सामिया सिद्दीकी का क़िरदार निभाया है, जो शाहरुख़ ख़ान द्वारा निभाए गए भारत के नागरिक का केस लड़ने के लिए लाहौर की जेल में काम करती है. इसमें उनकी एक्टिंग को ख़ूब सराहा गया था.

catchnews

4- फ़िल्म ‘ब्लैक’ में ‘मिशेल मैकनेली’ का कैरेक्टर

8.2 IMDb की रेटिंग के साथ, फ़िल्म ‘ब्लैक’ रानी मुख़र्जी की बेहतरीन परफॉरमेंस में से एक है. संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी ने एक बधिर-नेत्रहीन बच्चे और उसकी अपने शराबी टीचर के साथ रिश्ते को दर्शाया गया था.  

indianexpress

ये भी पढ़ें : क़िस्सा: जब एक सीन के लिए कमल हासन ने बार-बार रानी मुखर्जी का मुंह धुलवाया

5- फ़िल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में ‘मीरा गायती’ का कैरेक्टर

ये मूवी जेसिका लाल की हत्या की सत्य घटना पर आधारित है. इसमें विद्या बालन ने जेसिका लाल की बहन सबरीना का क़िरदार निभाया है. वहीं, रानी मुखर्जी ने टीवी न्यूज़ रिपोर्टर मीरा गायती का कैरेक्टर प्ले किया है. रिपोर्टर के रूप में रानी के कैरेक्टर में सहानुभूति और करुणा के स्वर थे, जो न्याय के लिए अपनी लड़ाई को आगे ले जाते हैं.

imdb

6- फ़िल्म ‘तलाश’ में ‘रौशनी शेखावत’ का कैरेक्टर

रानी मुखर्जी की ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फ़िल्म ‘तलाश’ एक फ़ेमस एक्टर के अजीबोग़रीब तरीक़े से हुए कार हादसे के इर्द-गिर्द केन्द्रित है. इसमें रानी ने जमीन से जुड़ी होममेकर का क़िरदार निभाया है, जो अपने बेटे के गुज़र जाने से दुखी है. हालांकि, ये मूवी इतनी सक्सेसफुल नहीं थी, लेकिन इसकी कास्ट को एक्टिंग के लिए काफ़ी तारीफ़ें मिली थीं.

twitter

7- फ़िल्म ‘बॉम्बे टॉकीज़’ में ‘गायत्री’ का कैरेक्टर

‘बॉम्बे टॉकीज़’ एक फ़िल्म है, जिसने बॉलीवुड को हॉनर करने के तरीक़े पर सवाल उठाया है. ये मूवी प्यार भरी फ़ैमिलीज़, जेंडर स्टीरियोटाइप्स, स्टारडम और हैप्पी एंडिंग के आईडिया के इर्द-गिर्द बनी है. इसमें रानी मुखर्जी ने फ़िल्म ‘मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के अलावा रानी मुखर्जी के वो 8 रोल्स, जिन्हें आज भी दर्शक याद करते हैं’ का कैरेक्टर निभाया है.

news18

8- फ़िल्म ‘मर्दानी’ में ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ का कैरेक्टर

मूवी मर्दानी में रानी मुख़र्जी ने एक महिला पुलिस अफ़सर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई थी. उनकी ये फ़िल्म फ्लॉप हो गई थी, लेकिन इसमें उनकी भूमिका दमदार थी. इसके सीक्वल में भी रानी नज़र आई थीं, जिसमें उनकी 21 साल के रेपिस्ट और खूनी से चल रही लड़ाई दिखाई जाती है.

koimoi