बॉलीवुड के चुलबुले और अतरंगी एक्टर रणवीर सिंह की फ़िल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की रिलीज़ डेट फ़ाइनल हो गई है. फ़िल्म 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. ये फ़िल्म यशराज के बैनर तले बन रही है. यशराज बैनर के द्वारा किए गए इस ट्वीट में बताया गया, आदित्य चोपड़ा और रितेश सिधवानी ने तूफ़ान की रिलीज़ डेट बदल दी है. अब ये फ़िल्म 18 सितम्बर, 2020 को रिलीज़ होगी.

indiatoday

आपको बता दें, राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित ‘तूफ़ान’ पहले 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज़ होने वाली थी. ‘तूफ़ान’ में फ़रहान अख़्तर बॉक्सर के किरदार में नज़र आएंगे. ये फ़िल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ की दूसरी फ़्रेंचाइज़ी फ़िल्म है. इसमें फ़रहान के साथ मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी होंगे.

रणवीर सिंह की फ़िल्मों की बात करें तो, 2020 में ’83’ और ‘सूर्यवंशी’ रिलीज़ होने को है. फ़िल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को दिव्यांग ठक्कर ने निर्देशित किया है.  

Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.