तस्वीर में दिख रही ये छोटी सी बच्ची 90s की बहुत बड़ी स्टार है. इस एक्ट्रेस का एक वक़्त ऐसा जलवा था कि देश के हर लड़के का क्रश बन गई थी. मगर उन्हें बचपन की इस तस्वीर में देख कर पहचानना मुश्किल काम है. लेकिन यही आपको करना है.
1991 में इस एक्ट्रेस ने फ़िल्म ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिर एक के बाद एक हिट फ़िल्में करती रहीं.
इनका बारिश में शूट हुआ एक सॉन्ग तो अलग लेवल पर ही पॉपुलर है. आज तक कोई भी एक्ट्रेस बारिश के सॉन्ग में उनसे बेहतर नहीं लगी.
सुनील, शेट्टी, अक्षय कुमार, संजय दत्त से लेकर आमिर, सलमान ख़ान तक जैसे सुपरस्टार्स के साथ इन्होंने काम किया और सभी के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही.
अक्षय कुमार के साथ तो उनके अफ़ेयर की चर्चा भी काफ़ी रही. हालांकि, शादी के बाद उन्होंने फ़िल्मों से किनारा कर लिया. लेकिन एक बार फिर वो KGF जैसी सुपर ढांसू फ़िल्म में नज़र आईं और अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया. एक्ट्रेस 32 सालों से बॉलीवुड पर राज कर रही हैं.
अब तक शायद आप पहचान ही गए होंगे कि हम 90 के दशक की सबसे मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बात कर रहे हैं.
जी हां, ये क्यूट सी तस्वीर रवीना टंडन की ही है.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन! 10वीं में तीन बार फ़ेल, प्यार किया तो दंगे की नौबत आ गई, शानदार एक्ट्रेस थी ये महिला